अब म्युचुअल फंड सेक्टर पर भी बाजार की कमजोरी का दिखने लगा असर, मई में AUM 2% घटी – Markets weakness is also visible on the mutual fund sector-AUM decreased by 2 percent in May


नीरज बाजपेई ने आगे बताया कि इक्विटी फंड में मार्क-टू-मार्केट घाटे के चलते भी म्यूचुअल फंडों का AUM नीचे आया है। मई में इक्विटी फंड का AUM 13.3 लाख करोड़ रुपए रहा है। बता दें कि अप्रैल में इक्विटी फंड का AUM 13.6 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस बीच SIP में निवेश लगातार बढ़ रहा है। मई में SIP निवेश अप्रैल की तुलना में 3.5 फीसदी बढ़कर 12,286 करोड़ रुपए पर रहा है। मई महीने में डायनामिक एसेट एलोकेशन/ बैलेंस्ड एडवांटेज का AUM 1.8 लाख करोड़ रुपए रहा है। वहीं, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैटेगरी में निवेश महीनें दर महीनें आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 2,250 करोड़ रुपए पर रहा है। (ये सारे आंकड़े ICICI डायरेक्ट के विवरण पर आधारित हैं)।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *