महंगाई के दौर में PPF, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्माल सेविंगस स्कीम्स पर बढ़ सकती है ब्याज, आज होगा ऐलान – Small Savings Scheme PPF NSC Sukanya Samriddhi yojana kisan vikas patra interest rate hike check details

Small Savings Scheme: महंगाई की मार झेल रहे छोटे निवेशकों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है। स्टॉक मार्केट्स में गिरावट आ रही है और क्रिप्टोकरेंसी का बाजार भी धड़ाम हो चुका है। इस बीच छोटी बचत योजना (Small savings scheme) पर सरकार आज यानी 30 जून को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। RBI के रेपो रेट (Repo rate) बढ़ाने के बाद से बैंकों ने भी कर्ज महंगा कर दिया है। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर भी ब्याज बढ़ाया है। लिहाजा अब PPF, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP), NSC में ब्याज दर में बढ़ोतरी हो सकती है।

उम्मीद की जा रही है कि सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 0.50 फीसदी से 0.75 फीसदी तक कर सकती है। इससे PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों को बढ़िया रिटर्न मिलेगा। पिछले कुछ समय से डिपॉजिट खासकर स्माल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज स्थिर रहा है। PPF पर ब्याज को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.81 फीसदी किए जाने का आसार हैं। सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी किया जा सकता है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर फिलहाल 7.40 फीसदी ब्याज मिलता है। जिसे बढ़ाकर 8.31 फीसदी किया जा सकता है।

तिमाही आधार पर रिवाइज होती हैं ब्याज दरें

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर हर तीन महीने यानी तिमाही आधार पर ब्याज दर तय होती है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) इन ब्याज दरों को तय करता है और नोटिफाई करता है। अगली तिमाही के लिए ऐलान अगले महीने हो सकता है। बता दें 2020-21 की पहली तिमाही के बाद से स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *