सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
डीलिंग रूम्स में आज एक टेक्नोलॉजी और दूसरे फार्मा स्टॉक में मिली बिकवाली की राय, क्या आपके पास हैं ये शेयर – Selling opinion in one technology and another pharma stock in dealing rooms today do you have these shares HCL TECH LUPIN
इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।
कैसा रहा आज बाजार
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 10 जून के बाद 16200 के पार पहुंचा। इस हफ्ते निफ्टी 3% तो बैंक निफ्टी करीब 5% उछला है। वहीं कैपिटल गुड्स और सीमेंट शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। L&T आज 5% के उछाल के साथ FNO का टॉप गेनर बना। वहीं इंडिया सीमेंट 4% से ज्यादा ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया। ऑटो और रियलिटी में भी खरीदारी देखने को मिली।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
डीलिंग रूम्स ने आज अपने क्लाइंट्स को एक टेक्नोलॉजी स्टॉक और दूसरे फार्मा स्टॉक में मंदी करने की सलाह दी है। उन्होंने तेजी के लिए इस टेक्नोलॉजी स्टॉक पर दांव लगाया है। यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एचसीएल टेक पर पोजीशल शॉर्ट कॉल दी है। उनका कहना है कि इसमें बिकवाली करने से फायदा कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें 940-950 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इस शेयर में 3 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इसमें आज fresh shorts भी बनते हुए दिखाई दिये हैं।
आज दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस फार्मा स्टॉक पर दांव खेला है। यतिन ने कहा कि डीलिंग रूम्स में आज ल्युपिन के स्टॉक पर बिकवाली करने की सलाह दी गई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में STBT strategy अपनाने यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 20-30 रुपये की डाउनसाइड देखने को मिलेगी। वैसे भी आज फार्मा स्टॉक्स में FII बिकवाली करते हुए दिखाई दिये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)