Sula Vineyards IPO: सुला विनयार्ड्स लेकर आएगा इश्यू, सेबी में जमा किए पेपर – Sula Vineyards IPO files IPO papers with Sebi know price band details


Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) इश्यू से फंड जुटाने की तैयारी में है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना पेपर जमा कर दिया है। अगर Sula Vineyards शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली ऐसी पहली कंपनी होगी जो वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करती है। जबकि एल्कोहल और स्पिरिट सेगमेंट में IPO लाने की तैयारी करने वाली यह दूसरी कंपनी होगी। ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलॉइ़ड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने पिछले महीने ही IPO के लिए सेबी के पास पेपर जमा किया था।

Sula Vineyards महाराष्ट्र के नासिक में है। नासिक में अंगूर की खेती सबसे ज्यादा होती है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस कंपनी में बेल्जियन फैमिली ऑफिस वर्लीनवेस्ट का पैसा लगा हुआ है। इस कंपनी ने Sula Vineyards में एक दशक पहले निवेश किया था। Sula Vineyards के MD और CEO राजीव सामंत हैं।

सुला विनयार्ड्स ने ईफाइलिंग के जरिए सेबी के पास DRHP जमा कराया है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है जिसमें प्रमोटर ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया कि DRHP के मुताबिक, कंपनी 25,546,186 इक्विटी शेयर बेचेगी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य शख्स ने बताया कि सुला विनयार्ड्स प्रॉफिट में है और वह इस सेगमेंट में काफी हद तक ‘कैटेगरी क्रियेट’ कर चुकी है। पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी की बिक्री बढ़ी है। इसकी आमदनी का एक हिससा लग्जरी टूरिज्म वर्टिकल से भी आता है। नासिक के सुला विनयार्ड्स का रिजॉर्ट भी है।

इस इश्यू को लाने में कोटक महिंद्रा कैपिटल, CLSA और IIFL कैपिटल मदद कर रहे हैं। लॉ फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास इस इश्यू के लीगल एडवाइजर हैं।

इस मामले में सुला विनयार्ड्स ने अपनी तरफ से कोई जानकारी देने से मना कर दिया। सुला का हेडक्वार्टर मुंबई से 180 किलोमीटर दूर नासिक में है। इसकी दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। एक प्लांट नासिक और दूसरा बेंगलुरु में है। जनवरी 2022 तक इसकी प्रोडक्शन क्षमता 1.30 करोड़ टन था। इसमें से 1.1 करोड़ टन नासिक और 20 लाख टन कर्नाटक से आता है।

डोमेस्टिक मार्केट और वाइन इंडस्ट्री में कंपनी की हिस्सेदारी मजबूत है। इसके पास अलग-अलग प्राइस रेंज वाली कैटेगरी और बेहतरीन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है।

सुला विनयार्ड्स के पास 13 ब्रांड के तहत 56 डोमेस्टिक लेबल हैं। मार्केट में ये एलीट, प्रीमियम, इकोनॉमी और पॉपुलर सेगमेंट्स के नाम से जाने जाते हैं।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *