मंथली एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं राइटर्स, जानिये राजेश पालवीय के कमाईवाले शानदार कॉल्स – Which range are writers looking for for monthly expiry know Rajesh Palviyas best earning calls HDFC Bank Grasim PI Industries Ultratech Cement

मंथली एक्सपायरी और अमेरिका में फेड के फैसले से एक दिन पहले बाजार में रिकवरी दिख रही है। निफ्टी 16550 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों में पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी पर 16500 और 16400 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग दिख रही है। वहीं 17000 पर पुट राइटर्स सहारा तलाशते दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो 36500 पर पुट राइटिंग दिख रही है।

ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स कल की मंथली एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपने शानदार कॉल्स के साथ एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।

NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान निफ्टी पर 16700, 16800 और 16900 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आये

आज दोपहर के दौरान बनिफ्टी पर 16600, 16500 और 16400 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

NIFTY BANK पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान बैंक निफ्टी पर 36500, 36600 और 36700 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आये

आज दोपहर के दौरान बैंक निफ्टी पर 36200, 36100 और 36000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश पालवीय ने आज बाजार पर बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में दोनों में बाय ऑन डिप की रणनीति अपनानी चाहिए। दोनों इंडेक्सेस में निचले स्तरों पर खरीदारी करने पर तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी पर खरीदारी की राय देते हुए राजेश ने कहा कि निफ्टी में 16450 का लेवल नहीं टूटने पर इसमें मजबूत नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि निफ्टी में 16450 के स्टॉपलॉस के साथ 16650 के स्तर के लिए खरीदारी की जा सकती है।

शेयर बाजार में दो दिनों में 1 खिलाड़ी ने 7% का रिटर्न कमाया, जानिये आज किन स्टॉक्स पर है खिलाड़ियों की नजर

राजेश पालवीय के शानदार कॉल्स

HDFC Bank July Fut : गिरावट में खरीदें, लक्ष्य- 1440 से 1460 रुपये, स्टॉपलॉस- 1365 रुपये

Grasim July Fut : गिरावट में खरीदें, लक्ष्य- 1610 रुपये, स्टॉपलॉस- 1530 रुपये

PI Industries July Fut : खरीदें – 3060 रुपये, लक्ष्य- 3120 से 3140 रुपये, स्टॉपलॉस- 3025 रुपये

राजेश पालवीय का सस्ता ऑप्शन जो दिलायेगा तगड़ा मुनाफाः Ultratech Cement

राजेश ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट का अगस्त सीरीज की एक्सपायरी की 6500 के स्ट्राइक वाली कॉल 191 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 220 रुपये से 230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इसमें 160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *