Happiest Minds के Ashok Soota लगाएंगे बड़ा दांव, 79 साल की उम्र में ला सकते हैं तीसरा IPO – Ashok Soota planning for His Third IPO at 79 Happiest Minds Co founder success story


Happiest Minds Cofounder Ashok Soota : देश के टेक्नोलॉजी सेक्टर में चार दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अशोक सूटा ने तीन अग्रणी आईटी कंपनियों की अगुआई की है और उनमें से दो का सफलतापूर्वक IPO ला चुके हैं। अब 79 वर्ष की उम्र में भी वह थकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस कड़ी में, वह अपने नए वेंचर हैपिएस्ट हेल्थ (Happiest Health)  को शुरू करने जा रहे हैं और साथ ही वह इसे अगले पांच साल में एक IPO के साथ शेयर बाजार में भी लॉन्च करना चाहते हैं।

हैपिएस्ट वेल्थ का क्या है विजन

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हैपिएस्ट वेल्थ सूटा के स्वास्थ्य और खुशहाली के समग्र विजन पर आधारित है। स्टार्टअप बर्कशायर हैथवे इंक के वॉरेन बफे और चार्ली मुंगेर से भी प्रेरणा लेता है, जो 90 के दशक से गुजर रहे हैं। Happiest Health की स्थापना को अभी महज एक सप्ताह हुआ है।

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 26% बढ़ा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

सूटा ने अपने बंगलुरू स्थित घर पर ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “वे इस सिद्धांत को मानते हैं कि काम ही दिमाग के लिए असली व्यायाम है।” सूटा का घर विप्रो के ऑफिस से ज्यादा दूर नहीं है, जिसमें  उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

1984 में संभाली थी विप्रो की कमान

1984 में सूटा को विप्रो की कमान संभालने का मौका मिला और यह फैसला कंपनी की सफलता की  अहम वजह बना। इस दौरान वह कंपनी के फाउंडर और अरबपति अजीम प्रेमजी के अधीन काम करते रहे। विप्रो में 15 साल तक सेवाएं देने के बाद 1999 में इस्तीफा दे दिया और आईटी कंपनी माइंडट्री के कोफाउंडर बन गए। कंपनी ने 2007 में अपना आईपीओ लॉन्च किया।

ICICI BANK ने दिया जबरदस्त रिटर्न तो क्या शेयरों में निवेश करना ठीक है, जानिए ब्रोकरेज फर्मों की सलाह

2020 में लॉन्च किया था हैप्पिएस्ट माइंड का आईपीओ

अशोक सूटा यहीं पर नहीं रुके। 2011 में उन्होंने डिजिटल सेवाओं पर केंद्रित हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीस लि. की स्थापना की और नौ साल बाद 2020 में महामारी के दौर में उसका आईपीओ लॉन्च किया। इसके एक साल बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.5 अरब डॉलर के पार पहुंचने के साथ बिलेनायर्स क्लब में शामिल हो गए।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *