TVS Motor Q1 Result: मुनाफा बढ़कर 321 करोड़, आय 6,009 करोड़ रुपये – TVS Motor Q1 Result profit rise to Rs 321 cr revenue Rs 6009 cr

ऑटो सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने आज 28 जुलाई को वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। इसके तहत कंपनी का जून तिमाही (वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही) में कंसोलिडेटेड मुनाफा 305.37 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 10.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की ऑपरेटिंग आय 56 प्रतिशत बढ़कर 7,315.70 करोड़ रुपये रही। जबकि Q1FY22 में ये 4,689.34 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं स्टैंडअलोन आधार पर नजर डालें तो चालु वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 321 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 53 करोड़ रुपये था। इसमें चार गुना से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले साल के 3,934 करोड़ रुपये के मुकाबले ऑपरेटिंग रेवन्यू 6,009 करोड़ रुपये रहा।

इस वित्तीय साल की पहली तिमाही के आंकड़ों की तुलना पिछले वित्तीय साल की पहली तिमाही से नहीं की जा सकती है। इसकी वजह ये है कि पिछले साल की पहली तिमाही में लॉकडाउन लगा था।

TVS मोटर कंपनी ने कहा कि उसने Q1 में अब तक का सबसे अधिक रेवन्यू, EBITDA और मुनाफा दर्ज किया है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी ने 2021-22 की पहली तिमाही में 274 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 599 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया। चालु वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 10 प्रतिशत रहा। जो कि 2021-22 की पहली तिमाही में 7 प्रतिशत रहा था।

सेंसेक्स, निफ्टी 1% चढ़े, मार्केट में तेजी के रॉकेट को इन 4 फैक्टर्स से मिल रहा है ईंधन

कंपनी के नतीजों की रिलीज के अनुसार निर्यात सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री जून 2022 को समाप्त तिमाही में 9.07 लाख गाड़ियां रही। जबकि जून 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 6.58 लाख गाड़ियों की बिक्री की थी।

कंपनी द्वारा पिछले साल की पहली तिमाही में 4.05 लाख गाड़ियों के मुकाबले अबकी तिमाही में 4.34 लाख मोटरसाइकिल की बिक्री की गई। कंपनी ने पिछले साल की पहली तिमाही में 1.38 लाख स्कूटर के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 3.06 स्कूटर बेचे।

कंपनी ने जून 2021 को समाप्त तिमाही में 2.90 लाख टू-व्हीलर्स का निर्यात किया था। जबकि इस साल की पहली तिमाही में 2.96 लाख टू-व्हीलर्स का निर्यात किया। इस तरह कंपनी ने जून तिमाही में अब तक सबसे अधिक टू-व्हीलर का निर्यात किया।

वित्त वर्ष 22 की जून तिमाही में थ्री-व्हीलर्स की बिक्री 46,000 गाड़ियां रही। जबकि एक साल पहले की जून तिमाही में 39,000 थ्री व्हीलर्स की बिक्री हुई थी।

वहीं वित्त वर्ष 22 की जून तिमाही में कंपनी ने 9000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की। जबकि एक साल पहले की जून तिमाही में 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई थी।

आज बाजार बंद होने के समय TVS Motor का शेयर एनएसई पर 2.44 प्रतिशत या 20.75 रुपये बढ़कर 870.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *