करोड़पति बनाने वाला शेयर: 20 साल में निवेशकों को कराया 21,000% से भी अधिक का मुनाफा, 1 लाख बन गए 2 करोड़ रुपये – this multibagger Godrej Consumer stocks turns 1 lakh into more than into 2 crores in 20 years

Godrej Consumer Share Price: शेयर बाजार में ऐसी कई कंपनियां है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 20 सालों में सिर्फ 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। ऐसी ही एक कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Limited) है। गोदरेज कंज्यूमर के शेयर जून 2001 में स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए और तब से अब तक यह अपने निवेशकों को 21,217 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है।

गोदरेज कंज्यूमर के शेयर शुक्रवार को 2.29% फीसदी की तेजी के साथ 874.00 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 0.68 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 10.11 फीसदी गिरा है। हालांकि पिछले 5 सालों में इसके शेयरों की कीमत 45.70% फीसदी बढ़ी है।

वहीं पिछले 10 सालों में इसने अपने निवेशकों को करीब 311 फीसदी का मुनाफा कराया है। जबकि जून 2021 में सूचीबद्ध होने के बाद इसने पिछले 21 सालों में अपने निवेशकों का 21,217.07 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Taking Stock : आरबीआई पॉलिसी के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

निवेश पर असर

शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसके निवेश की वैल्यू 10.11 फीसदी घटकर 89,890 रुपये हो गई होती। लेकिन अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसका निवेश 45.70 बढ़कर 1,45,770 रुपये हो गया हो होता।

वहीं अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले गोदरेज कंज्यूमर का 1 लाख रुपये का शेयर खरीदा होता, तो आज उसके पैसे बढ़कर 4,11,000 रुपये हो गए होते। जबकि अगर किसी निवेशक ने जून 2001 में गोदरेज कंज्यूमर का 1 लाख रुपये का शेयर खरीदा होता, तो आज उसके पैसों की वैल्यू 2.13 करोड़ रुपये हो गई होती।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *