Navneet Education पर प्रभुदास लीलाधर ने जताया भरोसा, दी खरीद की सलाह, जानिए टारगेट प्राइस – Prabhudas Lilladher buying advice on Navneet Education know what is the target

घरेलू ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर Navneet Education पर काफी बुलिश नजर आ रहा है। 3 अगस्त 2022 को आई अपनी रिसर्च रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर ने Navneet Education को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 163 रुपये का टारेगट दिया है।

प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि Navneet Education की आय में 682.8 करोड़ रुपये रही है जो कि कोविड -पूर्व के लेवल से 14 फीसदी कम थी। लेकिन पब्लिशिंग मार्जिन में सुधार के चलते मुनाफा कोविड- पूर्व स्थिति के आसपास था। हालांकि सेलेब्स में आगे होने वाला बदलाव कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं है लेकिन कीमतों में की गई बढ़ोतरी और सेकेंड हेड किताबों के उपयोग की घटती दर से आगे कंपनी के पब्लिशिंग सेगमेंट के कारोबार में ग्रोथ की उम्मीद है।

इसके अलावा कंपनी ने एड टेक पर अपना फोकस बढ़ा दिया है। कंपनी Navneet Future Tech के लिए कर्मचारियों की भर्ती कर रही है। कंपनी धीरे-धीरे प्रयोर पब्लिशिंग कारोबार से पब्लिशिंग और डिजिटल कारोबार के मिलेजुले रुट की तरफ आगे बढ़ रही है। आगे चलकर कंपनी ने ग्रोथ की संभावना को देखते हुए प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक के लिए Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 163 रुपये का लक्ष्य दिया है।

करोड़पति बनाने वाला शेयर: 20 साल में निवेशकों को कराया 21,000% से भी अधिक का मुनाफा, 1 लाख बन गए 2 करोड़ रुपये

Navneet Education एक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। जो प्रिंट और डिजिटल मीडियम से विद्यार्थियों शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराती है। कंपनी करीब 7 साल से इस कारोबार में है। पश्चिमी भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 65 फीसदी है। कंपनी एड टेक कारोबार में कदम रखने की तैयारी में है।

बतातें चलें कि Navneet Education प्रीटिंग और पब्लिशिंग के कारोबार में है। 30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय में मजबूत बढ़त देखने को मिली है और यह शेयर सितंबर 2018 के बाद के अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहा है। गौरतलब है कि 13 जून 2017 को इस स्टॉक ने 194 रुपये का अपना ऑल टाइम हिट किया था।

शुक्रवार के कारोबार में Navneet Education का शेयर 2 रुपये यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 128.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *