Syrma SGS Technology ने 209-220 रुपए तय किया IPO का भाव, जानिए पूरी डिटेल – Syrma SGS Technology fixes IPO price at Rs 209-220 know full details


Syrma SGS Technology fixes IPO price : इंजीनियरिंग एंड डिजाइन कंपनी Syrma SGS Technology ने अपने आईपीओ का भाव 209-220 रुपये तय किया है। यह आईपीओ 12 अगस्त को खुलकर 18 अगस्त को बंद होगा। यह पिछले 2.5 महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा । इस आईपीओ की एंकर बुक 11 अगस्त को एक दिन के लिए खुलेगी।

इस आईपीओ में 766 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 33.7 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। जिसके तहत कंपनी की प्रमोटर वीना कुमार टंडन (Veena Kumari Tandon) अपने शेयर बेचेगी। आईपीओ के अपर साइट पर कंपनी इस आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इस स्टॉक की लिस्टिंग 24 अगस्त को होगी।

इस हफ्ते भी बाजार में कंसोलीडेशन मुमकिन, बहुत आक्रामक हो कर न लगाएं दांव : समीत चव्हाण

Syrma SGS Technology एक टेक्नोलॉजी फोकस्ड इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है। जो टर्नकी इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेस कारोबार में है। इसके अलावा कंपनी ऑटो मोटिव , हेल्थकेयर, कंज्यूमर प्रोडक्ट जैसे सेक्टरों को भी अपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन सेवाएं देती है।

कंपनी के 200 से ज्यादा कस्टमर है जिसमें से 16 कस्टमर ऐसे है जो कंपनी के साथ पिछले 10 सालों से ज्यादा की अवधि से जुड़े हुए है।

इसके कस्टमर TVS Motor Company, A O Smith India Water Products, Robert Bosch Engineering, and Business Solution, Eureka Forbes, CyanConnode, Atomberg Technologies, Hindustan Unilever और Total Power Europe BV जैसे नाम शामिल है ।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *