Avalon Tech IPO: 1025 करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी, जानिए अहम बातें – IPO news-Avalon Tech files application for Rs 1025 crore IPO in SEBI


Avalon Tech IPO: Avalon Technologies ने आईपीओ के जरिए प्राथमिक बाजार से 1025 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी में अर्जी दाखिल कर दी है। इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि इसमें 625 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के शेयर धारक और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

OFS के तहत Kunhamed Bicha 130 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगे। वहीं भास्कर श्रीनिवासन 210 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगे। वहीं TP Imbichammad 34 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगे जबकि Mariyam Bicha 12 करोड़ शेयरों की बिकवाली करें। वहीं आनंद कुमार, Sareday Seshu Kumar और Luquman Veedu Ediyanam में से हर एक 79.51 करोड़ शेयरों की बिकवाली करेगा।

आईपीओ से मिले पैसे में से 150 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को चुकाने में किया जाएगा। जून 2022 तक कंपनी के ऊपर कुल 312.27 करोड़ रुपये का कर्ज था। इसके अलावा इस आईपीओ में से 150 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। आईपीओ के लिए दाखिल किए गए आवेदन में कहा गया है कि Avalon Tech 80 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकता है।

जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजर्स एंड सिक्योरिटीज इंडिया (Nomura Financial Advisory and Securities India)इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

Avalon Tech एक लीडिंग फुल्ली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी है। कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ अमेरिका, चीन, नीदरलैंड और जापान की तमाम कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बेचती है। भारत और अमेरिका में कंपनी की 12 प्रोडक्शन यूनिटें हैं।

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की कुल आय 851.65 करोड़ रुपये रही है जो कि वित्त वर्ष 2021 में 695.90 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 68.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का मुनाफा 23.08 करोड़ रुपये रहा था। 2022 में कंपनी की एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 9.58 फीसदी से बढ़कर 11.6 फीसदी पर रही है।

जून 2022 में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक सालाना आधार पर 857.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,039.15 करोड़ रुपये रही है। मार्च 2022 तक कंपनी के कुल कस्टमरों की संख्या 81 थी जबकि मार्च 2021 में कंपनी के पास 62 कस्टमर थे।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *