अडानी ग्रुप की एक और कंपनी निफ्टी में हो सकती है शामिल, 2.4 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद-फरोख्त मुमकिन – Another company of Adani Group may be included in Nifty- there may be trading of shares worth Rs 2-4 crore

Nifty50 इंडेक्स के आगामी अर्धवार्षिक फेरबदल में अडानी ग्रुप का शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)निफ्टी में श्री सीमेंट (Shree Cement)की जगह ले सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के 10 अगस्त को जारी एक नोट के मुताबिक इस बदलाव के चलते 2400 करोड रुपये शेयरों की खरीद-फरोख्त देखने को मिल सकती है।

बता दें कि मार्च 2022 में हुए पिछले बदलाव में Apollo Hospital ने निफ्टी 50 इंडेक्स में Indian Oil की जगह ली थी और Indian Oil निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर हो गया था ।

बतातें चलें कि निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए जो मानक निर्धारित किए गए हैं उनके तहत निफ्टी में शामिल होने वाली कंपनी को Nifty 100 इंडेक्स का हिस्सा होना चाहिए, फ्यूचर और ऑप्शन मार्केट में भी स्टॉक की ट्रेडिंग होनी चाहिए और कंपनी का फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे छोटे घटक का डेढ़ गुना होना चाहिए।

Adani Enterprises शेयर की आज की चाल पर नजर डालें तो 1.35 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 14.05 रुपये यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 2805.90 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 2,817.00 रुपये का है जबकि दिन का लो 2,781.55 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,817.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 1,361.55 रुपये पर है। कंपनी का वर्तमान वॉल्यूम 861,614 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 331,321 करोड़ रुपये है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *