राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली Concord Biotech ने सेबी में दाखिल की IPO की अर्जी, जानिए पूरी डिटेल – Rakesh Jhunjhunwala investment Concord Biotech filed for IPO with SEBI


Rakesh Jhunjhunwala : राकेश झुनझुनवाला की निवेश Concord Biotech ने बाजार में आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने के लिए सेबी में अपनी अर्जी दाखिल कर दी है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के तहत 2.93 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर Helix Investment Holdings Pte Ltd की तरफ से अपनी पूरी 20 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी।

Kotak Mahindra Capital, Citigroup Global Markets India और Jefferies India इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कंपनी कैंसर से संबंधित API भी बनाती है। कंपनी अमेरिका , यूरोप, जापान और भारत सहित 70 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है। मार्च 2022 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 22 API प्रोडक्ट शामिल थे। गुजरात में कंपनी की 3 उत्पादन ईकाईयां है।

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की आय 712.93 करोड़ रुपये थी। जो वित्त वर्ष 2021 में 616.94 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा 174.93 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2021 में 234.89 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी के ऊपर 60.59 करोड़ रुपये का कुल कर्ज था।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *