Hindustan Zinc में बाकी 29.53% हिस्सेदारी भी बेचेगी सरकार, बिक्री में मदद के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकर का किया चयन – Hindustan Zinc stake sale government selects Five investment bankers to assist ICICI Securities Axis
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd) में भारत सरकार ने अपनी बाकी 29.53 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (Stake Sale) की तैयारी तेज कर दी है। सरकार ने इस बिक्री का प्रबंधन करने के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकर्स का चयन किया है। इन बैंकर्स में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट (Citigroup), HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं।
जिन इनवेस्टमेंट बैंकर का चयन किया गया है, वे विनिवेश के समय पर सरकार की सहायता करने के अलावा निवेशकों से फीडबैक भी लेंगे। साथ ही इस बिक्री से जुड़ी सभी मंजूरियों को रेगुलेटर्स से हासिल करने के अलवा निवेशकों के साथ प्रचार-प्रसार के लिए बैठक भी आयोजित करेंगे।
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक, कभी माइनिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर कंपनी (PSU) थी। साल 2002 में इसका निजीकरण कर दिया गया था। फिलहाल हिंदुस्तान जिंक में वेदांता लिमिटेड की 64.92 प्रतिशत और सरकार की 29.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं करीब 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है।