Digit Insurance 2021 की पहली यूनिकॉर्न थी। कनाडा के बिलियनेयर इनवेस्टर प्रेम वत्स की फेयरफैक्स के निवेश वाली यह कंपनी अब आईपीओ पेश करने जा रही है। टेक कंपनियों में हाल में आई गिरावट के बाद किसी स्टार्टअप का यह पहला आईपीओ होगा।
Digit Insurance के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं? पहले कंपनी के बारे में हर जरूरी बात जान लीजिए – digit insurance ipo if you want to invest in this ipo know everything about this company
डिजिट इंश्योरेंस ने 16 अगस्त को सेबी के पास ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स फाइल कर दिया है। कंपनी आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी 10.94 करोड़ शेयर बेचेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह आईपीओ करीब 5,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।
डिजिट इंश्योरेंस मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, फायर और दूसरे छोटे अमाउंट के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। जनरल इंश्योरेंस मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 2.4 फीसदी है। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए इस कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेना जरूरी है।
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में डिजिट इंश्योरेंस का लॉस बढ़ा है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कपनी का लॉस 295.8 करोड़ रुपये रहा। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में लॉस 122.7 करोड़ रुपये था। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 5,267 करोड़ रुपये रहा।
डिजिट इंश्योरेंस के कुल ग्रॉस रिटेन प्रीमियम में मोटर इंश्योरेंस की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है। पिछले दो साल में ग्रॉस रिटेन प्रीमियम में हेल्थ, पर्सनल एक्सिडेंट और फायर इंश्योरेंस की हिस्सेदारी बढ़ी है।
कंपनी ने कहा है कि आईपीओ से जो पैसा मिलेगा, उसका इस्तेमाल कैपिटल बेस बढ़ाने, बिजनेस के विस्तार और सॉल्वेंसी मार्जिन बढ़ाने के लिए होगा। इंश्योरेंस एक्ट के मुताबिक, बीमा कंपनी के लिए सॉल्वेंसी रेशियो कम से कम 1.5 गुना रखना जरूरी है। 31 मार्च, 2022 को डिजिट इंश्योरेंस का सॉल्वेंसी रेशियो 2.01 गुना था।
डिजिट इंश्योरेंस ने सेबी को जो डीआरएचपी भेजा है, उसके मुताबिक कई शेयरहोल्डर्स आईपीओ में अपने शेयर बेचेंगे। इनमें प्रमोटर कंपनी गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इसकी कंपनी में 83.65 फीसदी हिस्सेदारी है। गो डिजिट इंफोवर्क्स में ज्यादा हिस्सेदारी इसके फाउंडर और चेयरमैन कामेश गोयल और प्रेम वत्स की फेयरफैक्स होल्डिंग्स की है।