क्या Paytm के सीईओ बने रहेंगे Vijay Shekhar Sharma? IPO के बाद आज होगा फाउंडर का सबसे बड़ा टेस्ट – Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma faces a crucial test of investor confidence for Chief post shareholders will decide

Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma : पेटीएम के अरबपति फाउंडर को शुक्रवार, 19 अगस्त को निवेशकों के भरोसे की अहम परीक्षा से गुजरना होगा। दरअसल शेयरहोल्डर्स यह फैसला करेंगे कि क्या वे उन्हें फिनटेक कंपनी की अगुआई करते देखना चाहते हैं जो भारत में शेयर बाजार में सबसे खराब आगाज करने वाली कंपनियों में से एक रही थी।

एडवाइजरी फर्म शर्मा की नियुक्ति पर उठा चुकी है सवाल

इससे पहले एडवाइजरी फर्म इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (IiAS) ने विजय शेखर शर्मा की एक बार फिर से पांच साल के लिए सीईओ के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव पर सवाल खड़ी कर चुकी है। साथ ही उसने इस पद के लिए तय वेतन यानी रिम्युनरेशन का भी विरोध किया है, जो सेंसेक्स 30 (Sensex 30) में शामिल कंपनियों के किसी भी अधिकारी से ज्यादा है। IiAS ने शेयरहोल्डर्स को कंपनी के इस कदम के खिलाफ वोट करने की सलाह दी है।

लिस्टिंग के बाद 60 फीसदी टूटा शेयर

एडवाइजरी फर्म ने यह भी कहा कि पेटीएम का शेयर 2,150 रुपये के लिस्टिंग प्राइस की तुलना में लगभग 60 फीसदी गिर चुका है, जिससे शेयरहोल्डर्स की वेल्थ खासी घट चुकी है। इसके अलावा, पेटीएम को अप्रैल-जून तिमाही में 644 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिपोर्ट कहती है, कंपनी मिनिमम रिम्युनरेशन के रूप में प्रस्तावित बढ़ोतरी के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मांग रही है। ऐसे में घाटा बने रहने के बावजूद इसका भुगतान किया जाएगा।

IiAS ने कहा, “शर्मा ने कंपनी के प्रॉफिट को लेकर अतीत में कई वादे किए हैं, लेकिन ये पूरे नहीं हुए हैं। हम मानते हैं कि प्रबंधन को बोर्ड को पेशेवर बनाने पर विचार करना चाहिए।”

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *