आज बाजार की लगातार दो दिनों की गिरावट पर लगाम लग गई और भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। ऑटो, बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयरों में आई खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,031.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 17,577.50 के स्तर पर बंद हुआ।
Taking Stock: बाजार की दो दिनों की गिरावट को लगी लगाम, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल – Taking Stock-Sensex-Nifty snaps 2-day losing streak-Sensex 257 points up-Nifty crossed 17550
कल कैसी कर रही सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंट्राडे में आज सेंसेक्स 1000 अंकों के दायरे में चक्कर लगाता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी स्टॉक में आई खरीदारी के दम पर बाजार में रिकवरी आई। ग्लोबल फैक्टर निवेशकों को मुश्किल में बनाए रखेंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने गैपडाउन ओपनिंग के बाद 20-day SMAके करीब सपोर्ट लिया और वहां से इसमें तेज बाउंस बैक देखने को मिला। इसके अलावा निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है जो काफी हद तक पॉजिटिव है। हालांकि निफ्टी का शॉर्ट टर्म फॉर्मेशन अभी भी कमजोर बना हुआ है। इंट्राडे सेटअप से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी 17500 के ऊपर ट्रेड करता है तो इसमें पुलबैक रैली जारी रह सकती है और निफ्टी 17700-17750 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं निफ्टी 17500 के नीचे फिसलता है तो इसमें बिकवाली का नया दौर देखने को मिल सकता है और निफ्टी 17350-17300 के स्तर पर फिसल सकता है।
LKP Securities के सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने आज दिन की समाप्ति एक अच्छे ग्रीन कैंडल के साथ की है। नीचे की तरफ निफ्टी को अपने नियर टर्म मूविंग एवरेज के करीब सपोर्ट मिलता दिखा है। अब निफ्टी जब तक 17400 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें पॉजिटिव ट्रेंड बना रहेगा। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17700 पर इमीडिएट रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो यह रैली 18000 की तरफ जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)