एमके ग्लोबल ने NTPC में दी खरीदारी की सलाह, क्या आप भी करेंगे निवेश – Emkay Global Financial says Buy NTPC for target of Rs 188-NTPC share price

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल एनटीपीसी के स्टॉक को लेकर बुलिश है। एमके ग्लोबल ने 29 अगस्त 2022 को जारी अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि एनटीपीसी में खरीदारी की जानी चाहिए। कंपनी के बोर्ड ने कल्चर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के निवेश को मंजूरी दे दी है। यह निवेश 118 अरब रुपये के आसपास का होगा।

एमके ग्लोबल का यह भी मानना है कि हाल में देश में देखने को मिली बिजली की कमी की वजह से कंपनी ने अपने क्षमता विस्तार योजना पर तेजी से काम करने का निर्णय लिया है। आगे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए थर्मल पावर की अहम भूमिका होगी।

एनटीपीसी वर्तमान में 11.5GW की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं पर भी काम कर रही है जो अलग-अलग स्टेज में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी को अपने रिन्यूएबल परियोजनाओं पर भी आय होनी शुरु हो जाएगी। इसके अलावा थर्मल परियोजनाओं के विस्तार से भी आगे कंपनी के आय में मजबूती दिखेगी। इस विश्लेषण के आधार पर एमके ग्लोबल ने एनटीपीसी की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 188 रुपये का लक्ष्य दिया है।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो आज यह शेयर एनएसई पर 3.05 रुपये यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 164.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज इसने इंट्राडे में 163.35 रुपये का हाई और 161.00 रुपये का लो छुआ। जबकि इसका वॉल्यूम 447,740 शेयरों का रहा। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 2.80 फीसदी गिरकर 163.40 रुपये पर बंद हुआ था।

Taking Stock: कल की गिरावट के बाद आज बाजार 2.5% भागा, जानिए कल कैसी रहेगी इसकी चाल

इस शेयर का 52 वीक हाई 166.30 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 111.95 रुपये का है। वर्तमान में यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 2.65 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं 52 वीक लो से 44.62 फीसदी ऊपर है। कंपनी का मार्केट कैप 156,989.02 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *