NTPC बॉन्ड जारी कर जुटाएगी 12,000 करोड़ रुपये, शेयरधारकों से मिली मंजूरी – NTPC gets shareholders approval to raise upto Rs 12000 crore through Ncd bonds
September 2, 2022
पब्लिक सेक्टर की कंपनी NTPC को शेयरधारकों से प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है। NTPC के शेयरधारकों की मंगलवार को सालाना जनरल मीटिंग (AGM) हुई थी, जिस दौरान शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
एक साल में 41% बढ़ा शेयरों का भाव
NTPC के शेयर मंगलवार को NSE पर 1.74 फीसदी बढ़कर 163.75 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 4.63 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 41.22 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मौजूदा बाजार भाव पर NTPC का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये का है और यह एक लॉर्ज कैप शेयर है। कंपनी के शेयर इस समय 9.23 के P/E ratio पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 166.35 रुपये है।