एक दिन की जोरदार तेजी के बाद कल यानी 1 सितंबर के कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद निगेटिव ग्लोबल संकेत बाजार पर हावी रहे। प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज,आईटी, मेटल, फार्मा एफएमसीजी, तेल और गैस शेयर कल दबाव में रहे थे।
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी – Trade setup for today- share market-market outlook-market today-intrady calls-trading strategy for sep 2
कल के कारोबार में बाजार पिछले कारोबारी दिन के रेंज में ही रहा। BSE Sensex 770 यानी 1.29 फीसदी गिरकर 58767 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 216 अंकों यानी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 17543 पर बंद हुआ। लेकिन निफ्टी ने ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए एक छोटा बुलिश कैंडल दिया।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि अब निफ्टी में शार्ट टर्म में 17350-17300 के लोअर सपोर्ट के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17650 पर इमीडिएट सपोर्ट है।
कल के कारोबार में भी छोटे मझोले शेयरों का आउटपरफार्मेंस जारी रहा था। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 6.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19.87 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहने का संकेत है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17442 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17342 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17669 फिर 17796 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38847 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38393 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39711 फिर 40122 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 22.30 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 20.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 19000 की स्ट्राइक पर 17.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17600 पर भी 5.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17400 और फिर 16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 39.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 33.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 29.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17600 पर भी 3.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16000 पर 2.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17300 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें REC, SBI Life Insurance, Ambuja Cements, Infosys और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
01 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,290.31 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 951.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
02 सितंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
40 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bajaj Finserv, Ashok Leyland, GMR Infrastructure, Tata Consumer Products और Tata Communications के नाम शामिल हैं।
35 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bank Nifty, Gujarat State Petronet, RBL Bank, Sun TV Network और NMDC के नाम शामिल हैं।
85 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Reliance Industries, Hindalco Industries, Voltas, Persistent Systems और NALCO के नाम शामिल हैं।
33 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Gujarat Gas, Escorts, Coromandel International, Bharat Electronics और Polycab India के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)