Bazaar Style Retail IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी लाएगी आईपीओ, चेक करें टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स – Rakesh Jhunjhunwala-backed Bazaar Style Retail Kickstarts preparation for D-Street debut by Q2 FY24


Bazaar Style Retail IPO: पश्चिम बंगाल की वैल्यू रिटेल चेन Baazar Style Retail का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है। यह स्टाइल बाजार (Style Baazar) और एक्सप्रेस बाजार (Express Baazar) जैसे ब्रांड को ऑपरेट करती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 तक कागजात दाखिल हो सकते हैं और फिर जुलाई-अगस्त 2023 में इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है। बाजार स्टाइल रिटेल ने आईपीओ लाने और इसके टाइमलाइन की पुष्टि की है।

झुनझुनवाला ने किया था निवेश

बाजार स्टाईल रिटेल में दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया था। झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के चलते पिछले महीने 14 अगस्त को निधन हो गया था। पिछले साल झुनझुनवाला के निवेश वाली स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स घरेलू मार्केट में लिस्ट हुई थी। वहीं कॉनकॉर्ड बॉयोटेक हाल ही में आईपीओ के पेपर्स दाखिल कर चुकी है और आईकेएस हेल्थ इस महीने में ड्राफ्ट दाखिल करने की तैयारी में है। उनकी कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज के सीईओ उत्पल सेठ ने आईपीओ को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

Covishield के साइड इफेक्ट्स! बेटी की मौत पर याचिका दायर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बिल गेट्स और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

IPO को लेकर ये है तैयारी

बाजार स्टाइल रिटेल ने आईपीओ के लिए इंवेस्टमेंट बैंकों से बातचीत शुरू कर दिया है और कुछ महीनों में तीन इंवेस्टमेंट बैंकों को चुना जा सकता है। मनीकंट्रोल को इंडस्ट्री के कई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ अगले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में लॉन्च हो सकता है। आईपीओ की साइज को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन अभी कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 700 करोड़ जुटाने की है। जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए नए शेयर भी जारी हो सकते हैं और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत भी मौजूदा शेयरधारक शेयरों की बिक्री कर सकते हैं।

Tamilnad Mercantile Bank IPO: 100 साल पुराने बैंक का आईपीओ खुलने से पहले जीएमपी में गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

कंपनी के बारे में डिटेल्स

बाजार स्टाइल रिटेल के सीएमडी श्रेयांश सुराना ने आईपीओ के तैयारी की पुष्टि करते हुए मनीकंट्रोल को ईमेल के जरिए कंपनी के स्ट्रेटजी बताई। कंपनी का लक्ष्य अगले साल तक 175 और 2025 तक 250 स्टोर शुरू करने का है। कंपनी का मानना है कि पूर्वी और केंद्रीय भारत के 12 राज्यों में बेहतर ग्रोथ दिख सकती है। सुराना ने बताया कि चेन ने अपना कारोबार सितंबर 2013 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शहर के बीचोबीच एक आउटलेट से शुरू किया था और इसका टर्नओवर अब 9 करोड़ रुपये से बढ़कर महज 9 वर्षों में 850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रिटेल चेन में बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़ों की बिक्री होती है। इसके अलावा घर से जुड़े जरूरी सामान भी मिलते हैं। अभी इसके पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, त्रिपुरा, ओडिसा और आंध्र प्रदेश में 120 से अधिक आउटलेट्स हैं।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *