अडानी की दो कंपनियों के कर्ज से जुड़ी CreditSights की रिपोर्ट में थीं ‘खामियां’, Fitch Group की कंपनी ने मानी गलती – CreditSights discovered calculation errors in making a recent debt report on two Adani firms

Gautam Adani Debt : फिच ग्रुप (Fitch Group) की डेट रिसर्च यूनिट क्रेडिटसाइट्स ने कहा कि उसे भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के नियंत्रण वाली दो कंपनियों से जुड़ी कर्ज से जुड़ी अपनी हाल की रिपोर्ट में कैलकुलेशन से जुड़ी खामियों का पता चला है। ये खामियां कंपनी के मैनेजमेंट के साथ बातचीत के बाद सामने आई हैं।

CreditSights ने 7 सितंबर की अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “इस विचार विमर्श के तहत हमें अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी पावर (Adani Power) में कैलकुलेशन से जुड़ी गलतियों के बारे में पता चला है।”

अडानी ग्रुप ने किसा था क्रेडिटसाइट्स से संपर्क

हाल में अडानी ग्रुप ने कर्ज की स्थिति, कैपिटल मैनेजमेंट प्लान, ऑपरेटिंग प्रॉफिट रेश्यो में सुधार और डायवर्सिफाइड बॉरोइंग बुक की जानकारी देने के लिए मार्केट रिसर्च फर्म क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) से संपर्क किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ऐसा करके उसकी कर्ज से जुड़ी चिंताओं को दूर करना चाहता है।

Adani Group ने ‘कर्ज की चिंताओं’ को दूर करने के लिए CreditSights से किया संपर्क, जानिए क्या-क्या कहा

क्रेडिटसाइट्स ने उठाए थे सवाल

CreditSights ने एक सप्ताह पहले जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बिजनेस बढ़ाने में लगी अडानी ग्रुप की कंपनियों पर कर्ज खासा ज्यादा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group ने क्रेडिटसाइट्स की चिंताओं से संबंधित अपने 15 पेज के नोट में कहा, “हमने क्रेडिटसाइट्स की रिपोर्ट देखी है। साथ ही इसमें उठाए गए मुद्दों पर अपनी आपत्तियां और स्पष्टीकरण सामने रखे हैं।”

आधा दर्जन कंपनियों के लिए जुटाए 16 अरब डॉलर

Adani group ने पिछले तीन साल में अपनी आधा दर्जन कंपनियों के लिए एक व्यवस्थित कैपिटल मैनेजमेंट प्लान के तहत ‘उचित इक्विटी’ के जरिये 16 अरब डॉलर जुटाए हैं।

Adani Enterprises ने 6 महीने में दिया 100% रिटर्न, अब Nifty 50 में शामिल होने से स्टॉक में दिख रहा नया जोश

रिपोर्ट के मुताबिक, यह रकम प्राइमरी, सेकेंडरी और टोटल एनर्जीस, अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी PJSC, QIA और Warburg Pincus सहित ग्लोबल इनवेस्टर्स से कमिटेड इक्विटी के जरिये जुटाई गई है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *