बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप ने हिट किया 283 लाख करोड़ रुपए का नया हाई – Market cap of companies listed on BSE hits new high of Rs 283 lakh crore

बाजार में कल लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप शुक्रवार को 283 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचता नजर आया। कल के कारोबार में 30 शेयरों वाला  सेंसेक्स  104.92 यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59793.14 के स्तर बंद हुआ। बता दें कि सेंसेक्स ने कल इंट्राडे में 60000 का लेवल भी हिट किया था।

2 दिनों की लगातार तेजी में निवेशकों की वेल्थ में 216,603.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले  का कहना है कि कल के कारोबार में इंट्राडे में सेंसेक्स ने 60000 का साइकोलॉजिकल स्तर हिट किया और उसके बाद ऊपरी स्तरों से इसमें कुछ गिरावट आई।

कल की तेजी घरेलू इकोनॉमी पर निवेशकों के विश्वास को स्पष्ट करती है। हालांकि इस समय भारतीय बाजार थोड़ी महंगे नजर आ रहे हैं लेकिन जब दुनिया भर में मंदी का डर छाया हो उस समय भारतीय बाजार के लॉन्ग टर्म ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं राहत देती हैं।

Eicher Motors पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने जताया भरोसा, जानिए क्या है वजह

कल के कारोबार में सेंसेक्स का सबसे बड़ा गेनर Tech Mahindra साबित हुआ था। इस स्टॉक में 3.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। उसके बाद IndusInd Bank, Infosys, HCL Tech, Maruti, SBI, TCS, Wipro, और Axis Bank में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। वहीं दूसरी तरफ UltraTech Cement, Mahindra & Mahindra, Larsen & Toubro और Bajaj Finance सेंसेक्स के सबसे बड़े लूजर रहे थे।

Mehta Equities Ltd के प्रशांत तापसे का कहना है कि यूएस फेड चेयरमैन जोरेम पावेल के कठोर रवैये और ECB द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी के बावजूद बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही। इस समय बाजार को ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में नरमी से सपोर्ट मिल रहा है।

दिग्गजों की तरह ही कल छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी आई थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई के आईटी इंडेक्स में 2.06 फीसदी, टेक इंडेक्स 1.59 फीसदी, बैंक इंडेक्स में 0.51 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं बेसिक मटेरियल, टेलिकॉम , यूटिलिटी और कैपिटल गुड्स में गिरावट देखने को मिली थी।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *