NTPC ने दिया 2909 करोड़ का फाइनल डिविडेंड, शेयरों के रिटर्न के साथ डिविडेंड से बंपर कमाई – NTPC pays final dividend of Rs 2909 crore to shareholders for FY22 check ntpc share price dividend details

NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने शेयरहोल्डर्स को 2908.99 करोड़ रुपये के फाइनल डिविडेंड का भुगतान कर दिया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए है। एनटीपीसी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक फाइनल डिविडेंड कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 30 फीसदी है। इसके भुगतान के बाद एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरहोल्डर्स को 6787.67 करोड़ रुपये का डिविडेंड भेजा है जो पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफे (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) का 42 फीसदी है।

FY22 में सात रुपये का डिविडेंड

एनटीपीसी ने 20 जनवरी 2022 को 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसका एक्स-डेट 3 फरवरी 2022 था। इसके बाद एनटीपीसी ने 20 मई 2022 को 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी एक्स-डेट 10 अगस्त 2022 रुपये थी।

Adani Realty में विलय के खुलासे पर DB Realty में अपर सर्किट, अडानी की एक और कंपनी की बैकडोर से लिस्टिंग की तैयारी

52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव के करीब हैं शेयर

एनटीपीसी के शेयर पिछले कारोबारी हफ्ते 7 सितंबर को 170.15 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड स्तर है। आज 12 सितंबर की बात करें तो मुनाफावसूली के चलते यह 166.35 रुपये तक फिसल चुका है। पिछले साल 13 सितंबर 2021 को इसका शेयर 114.20 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस साल इसके शेयर करीब 32 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Apple iPhone: इन पांच देशों में भारत से सस्ता है आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो, 40 हजार रुपये तक कम कीमत

बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी

एनटीपीसी 69134.20 मेगावॉट की स्थापित क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है और यह देश की महारत्न कंपनियों में शुमार है। बिजली बनाने की देश की कुल क्षमता का 16 फीसदी हिस्सा एनटीपीसी का है लेकिन जो बिजली तैयार होती है, उसमें से 25 फीसदी एनटीपीसी तैयार करती है। इसे सरकार ने वर्ष 1975 में स्थापित किया था। कई चरणों में विनिवेश के बाद अब सरकार की इसमें 51.1 फीसदी हिस्सेदारी है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *