Post Office Scheme: यदि आप इस वजह से निवेश नहीं करना चाहते हैं कि आपको डर है कि आपको पैसा कहीं डूब न जाए तो आप लिए डाकघर की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। डाकघर की कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं जो आपको कम निवेश में कुछ समय के अंदर करोड़पति बना सकती है। पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund – PPF)) में निवेशक छोटी जमा से भी करोड़ों में फंड खड़ा कर सकते हैं। यहां आप रोजाना करीब 417 रुपये जमा करके 1.03 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं।
Post Office Savings Scheme: रोजाना 417 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर 1 करोड़ देगी ये सरकारी योजना – Post Office Public Provident Fund PPF scheme invest rs 417 regular and get one crore on maturity
Post Office PPF पर मिलता है इतना ब्याज
डाकघर बचत योजना PPF पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इसके बाद इसे और 5 सालों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। अगर आपको 15 साल के बाद पैसे की जरूरत नहीं हो तो आप इस फंड को आगे बढ़e सकते हैं।
इतना कर सकते हैं निवेश
सरकार की इस योजना में हर साल आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आप साल में 1.50 लाख रुपये जमा करने की जगह 12500 रुपये मासिक भी जमा कर सकते हैं। यानी रोजाना करीब 417 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत PPF पर टैक्स छूट भी पा सकते हैं। इस योजना में 22.5 लाख रुपये के निवेश पर 15 साल की मैच्योरिटी पर आपको 18 लाख रुपये का ब्याज मिलता है।
इतना मिल सकता है ब्याज
अगर आप प्रत्येक महीने इस योजना में 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो एक साल में 1.50 लाख रुपये हो जाएंगे। वहीं 15 साल में कुल निवेश 22.50 लाख रुपये हो जाएगा, जिस पर आपको सालाना ब्याज 7.1 प्रतिशत की दर से मिलेगा। मैच्योरिटी के समय कुल फंड 40.70 लाख रुपये का हो जाएगा, जिसमें 18.20 लाख रुपये का ब्याज का फायदा मिलेगा।
कुल 25 साल पर मिलेगा इतना पैसा
अगर आप इसी फंड को पांच-पांच साल के एक्सटेंड करते हैं, यानी आपका कुल निवेश 25 साल के करते हैं, तो आपका मैच्योरिटी पर करीब 1.03 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।