Gainers & Losers: लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल – Gainers & Losers- The market closed in the red third consecutive day-these stocks moved the most on September 16

सेंसेक्स-निफ्टी आज लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए है। आज सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

CSB Bank | CMP: Rs 234.20 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है । सीएसबी बैंक ने बताया है कि उसके बोर्ड ने प्रलय मंडल को कंपनी के एमडी और सीईओ पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।

IndusInd Bank | CMP: Rs 1,227.35 | आज यह स्टॉक 2.6 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है। IndusInd Bank ने सूचित किया है कि सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) को बैंक के एमडी और सीईओ के पद पर फिर से 3 साल के लिए पुनर्नियुक्त किया गया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा। बैंक ने बताया है कि सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) की यह नियुक्ति 24 मार्च 2023 से प्रभावी होगी और वे 23 मार्च 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि इस पुनर्नियुक्ति पर अभी आरबीआई और बैंक के शेयर होल्डरों की मंजूरी ली जानी है।

Vedanta | CMP: Rs 290.75 | आज यह शेयर 7.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। कंपनी ने स्पष्टीकरण दिया है कि वेदांता ग्रुप का प्रस्तावित सेमीकंडक्टर कारोबार होल्डिंग कंपनी Volcan Investments द्वारा संचालित किया जाएगा। इस खबर के चलते आज यह शेयर दबाव में रहा।

Taking Stock: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 2% टूटा बाजार, एक्सपर्ट्स से जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Devyani International | CMP: Rs 193.15 | आज यह शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। Edelweiss Securities ने इस स्टॉक पर जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी को बढ़ावा देने वाले सभी पेरामीटर सही स्थिति में नजर आ रहे है। ब्रोकरेज हाउस की इस टिप्पणी के बाद आज यह शेयर जोश में रहा। बता दें कि Edelweiss Securities ने इस स्टॉक की रेटिंग को “hold” से बढ़ाकर “buy” कर दिया है और इसके लिए 233 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कंपनी के डिमांड में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी। पिज्जा हट की तरफ से Pizza Mania की लॉन्चिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा वर्तमान में इस स्टॉक का वैल्यूएशन अच्छा नजर आ रहा है। इन सबको ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक की रेटिंग बढ़ाई गई है।

Tata Power Company | CMP: Rs 236.3 | आज यह शेयर 4 फीसदी टूटा है। हालांकि कंपनी की सब्सिडियरी Tata Power Solar Systems को SJVN को गुजरात में 612 करोड़ रुपये का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। फिर भी यह शेयर आज बिकवाली के दबाव से नहीं बच पाया है।

PVR | CMP: Rs 1,761 | आज यह शेयर भी 4.6 फीसदी टूटा है । Gray Birch Investment ने कंपनी की 22,06,743 इक्विटी शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी 1871.18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी है।

Indo Borax & Chemicals | CMP: Rs 141 | आज यह शेयर 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। कंपनी पीथमपुर (Pithampur) में अपनी नई उत्पादन ईकाई लगाने की तैयारी में है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *