Multibagger Stock: इस एनबीएफसी स्टॉक ने एक लाख को बना दिया 37 करोड़, महज 2 रुपये का शेयर पहुंचा 7500 के पार – this multibagger stock nbfc have given massive return and multiplied investors money 3681 times

Multibagger Stock: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट पर रूझान कमजोर दिख रहे हैं। पिछले कारोबारी सप्ताह में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। हालांकि इसी दौरान दिग्गज गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर (Bajaj Finance Share Price) करीब 4% मजबूत हुए।

पिछले एक साल की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयर तीन फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं यानी कि इसमें उतार-चढ़ाव का रूझान है। हालांकि अगर लंबे समय की बात करें तो यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है। बजाज फाइनेंस ने निवेशकों के पैसे को 24 साल में 3681 गुना बढ़ाया है।

एक लाख के बना दिए 37 करोड़

बजाज फाइनेंस के शेयर 18 अप्रैल 1996 को 5.78 रुपये के भाव पर थे जो दो साल बाद 21 अगस्त 1998 को 2.04 रुपये के भाव पर था। 22 साल बाद 23 सितंबर 2022 को इसके भाव बीएसई पर 7,509 रुपये पर पहुंच गए।

इसका मतलब हुआ कि अगर किसी निवेशक ने 21 अगस्त 1998 को इसमें एक लाख रुपये निवेश किया होता तो अब तक यह 3681 गुना बढ़कर करीब 37 करोड़ रुपये बन जाता। पांच साल की बात करें तो इसने निवेशकों को 309 फीसदी रिटर्न दिया है।

Electronics Mart IPO: दक्षिण भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी ला रही आईपीओ, 500 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

कंपनी के बारे में डिटेल्स

बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की सब्सिडियरी है। इसकी शुरुआत मुख्य रूप से दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों को लोन देने के लिए हुई थी। पहले इसका नाम बजाज ऑटो फाइनेंस था जो वर्ष 2010 में बदलकर बजाज फाइनेंस हो गया। बजाज फाइनेंस आरबीएल बैंक और डीबीएस बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

Zerodha Fitness Challenge: फिट रहने पर एक महीने की सैलरी बोनस, 10 लाख जीतने का एक्स्ट्रा मौका, जीरोधा का खास फिटनेस चैलेंज

बजाज फाइनेंस के वित्तीय सेहत की बात करें तो जून 2022 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 159 फीसदी बढ़कर 2596 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में कंपनी का एनआईआई (नेट इंटेरेस्ट इनकम) भी 4489 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर 6638 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लोन बुक 60 फीसदी उछलकर 74.2 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *