अक्टूबर सीरीज के पहले दिन की सुस्त शुरुआत के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के बाद बाजार में तेजी से रिकवरी देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उच्च मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाया। आरबीआई ने रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि करके इसे 5.9 प्रतिशत करने की घोषणा की।
Taking Stock: RBI पॉलिसी के बाद निफ्टी ने पार किया 17,000 का स्तर, सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल – Taking Stock Nifty crosses 17000 level after RBI policy how will Nifty move on Monday
Kotak Securities के अमोल आठवले की सोमवार के लिए निफ्टी पर ट्रेडिंग सलाह
शुक्रवार को आरबीआई पॉलिसी जारी होने के बाद तकनीकी रूप से तेज बिकवाली के बाद निफ्टी ने 16800 के करीब सपोर्ट लिया और वहीं तेजी से बाउंस बैक किया। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया। इसने वीकली चार्ट पर एक आशाजनक हैमर कैंडलस्टिक फॉर्मेशन भी बनाया है जो मोटे तौर पर पॉजिटिव रहता है।
ट्रेंड को फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) और 16900 के स्तर एक मजबूत सपोर्ट लेवल के रूप में कार्य करेंगे। इसके ऊपर जाने पर तेजी 17250 तक जारी रहने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो निफ्टी आगे भी ऊपर की ओर बढ़ता हुआ दिख सकता है। ऐसे में इंडेक्स 17400 के लेवल तक चढ़ सकता है। दूसरी तरफ 16900 के नीचे जाने पर इसमें अपट्रेंड कमजोर होगा। इसमें गिरावट आने पर इंडेक्स 16800 – 16700 के लेवल तक फिसल सकता है।
Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका की सोमवार निफ्टी के लिए ट्रेडिंग टिप्स
आरबीआई की कमेंट्री के बाद निफ्टी हरे निशान में पहुंच गया। फिर इसने पूरे सत्र में मजबूती हासिल की। रैली खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।
बाजार को आखिरकार शुक्रवार को कुछ मजबूती मिली। लगातार 7 दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली। इंडेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसने 17,000 के जोन को फिर से हासिल किया। इससे शॉर्ट टर्म में इसमें टेक्निकल व्यू पॉजिटिव हो गया।
सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निफ्टी अब 17,000 और 16850 के आसपास मजबूत सपोर्ट के साथ 17,500-17,700 जोन की ओर बढ़ सकता है। मासिक बिक्री डेटा और देश में चल रहे नवरात्रि उत्सव में हाई डिमांड के चलते ऑटो और कंजम्प्शन सेक्टर्स पर फोकस रहेगा। वैश्विक अनिश्चितता की सूरत में बाजार में डिफेंसिव खरीदारी करनी चाहिए। ऐसे में फार्मा सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स में खरीदारी दिख सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )