Nifty में 17350-17500 का स्तर अभी भी मुमकिन: जियोजीत फाइनेंशियल के आनंद जेम्स – 17350-17500 levels still possible in Nifty-Anand James of Geojit Financial

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के आनंद जेम्स (Anand James) ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की है यहां हम उसी का संक्षिप्त अंश दे रहे हैं। बताते चलें कि आनंद जेम्स को कैपिटल मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव है और ये जियोजीत के मुख्य मार्केट रणनीतिकार (Chief Market Strategist)हैं।

इस बातचीत में आनंद जेम्स ने कहा कि हालांकि आईटी इंडेक्स में डबल बॉटम देखने को मिल चुका है। ऐसे में अब इसमें एक राहत की रैली की उम्मीद की जा सकती है। इसके बावजूद आनंद जेम्स इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि आईटी स्टॉक निफ्टी की अगली रैली की लीडरशिप करेंगे।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि निफ्टी कुछ हद तक मुश्किलों के बाहर आ गया है। निफ्टी मंगलवार को 100 अंकों की तेजी के साथ 17170 के ऊपर चला गया है। 23 सितंबर के बाद इस स्तर के आसपास से निफ्टी को कई बार वापसी करनी पड़ी थी। लेकिन NSE500 के 51% से कुछ ही ज्यादा शेयरों ने अपने 23 सितंबर की पीक के पार किया है। इससे पता चलता है कि या तो एक अंतराल है जिसे जल्द ही कवर किया जा सकता है या फिर वोलैटिलिटी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बातचीत में आनंद जेम्स ने ये भी कहा कि निफ्टी के लिए 17350-17500 का स्तर अभी भी संभव है।

Stock market news: बुल्स एक बार फिर से एक्शन में, 58 स्टॉक्स ने हिट किया रिकॉर्ड हाई

क्या आपको लगता है कि करीब एक साल के कंसोलिडेशन के बाद निफ्टी फार्मा अब रिकॉर्ड हाई लगाने के लिए तैयार है? इस सवाल का जवाब देते हुए आनंद जेम्स ने कहा कि सितंबर के निचले स्तर से तेजी दिखाने वाले ब्लॉक में फार्मा शेयर पहले स्थान पर रहे हैं। हम फार्मा सेक्टर में खरीदारी करना पसंद करेंगे। लेकिन इन शेयरों में कुछ गिरावट आने का इंतजार करना चाहेंगे। क्योंकि नियर टर्म में काफी तेजी दिखाने के बाद अब फर्मा स्टॉक थकावट के संकेत दे रहे हैं।

आईटी सेक्टर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए आनंद ने कहा कि पिछले कुछ समय से आई टी शेयरों में ट्रेंड बदलता नजर आया है। आईटी इंडेक्स में हमें डबल बॉटम भी देखने को मिला है। ऐसे में आईटी शेयरों में एक राहत भरी रैली आने की संभावना है। इसके बावजूद हमें इस बात की संभावना नहीं नजर आ रही है कि निफ्टी की अगली रैली लीडरशिप आईटी शेयरों के हाथ में रहेगी। आगे हमें आईटी शेयरों में मध्यम स्तर का रिटर्न मिलने की ही उम्मीद है।

रियलिटी सेक्टर में हाल में आई गिरावट से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए आनंद ने कहा कि रियलिटी स्टॉक में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है। अब इसमें खरीदारी आती नजर आ रही है। इस सेक्टर में रिकवरी देखने को मिल सकती है। आईटी इंडेक्स में शामिल कई स्टॉक में रिवर्सल पैटर्न देखने को मिल भी रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *