Electronics Mart IPO: लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत, चेक करें लेटेस्ट GMP – Electronics Mart IPO share listing next week grey market premium going down check latest gmp


Electronics Mart IPO: देश की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयरों की अगले हफ्ते सोमवार 17 अक्टूबर को लिस्टिंग है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ग्रे मार्केट में इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) इश्यू के दौरान 34-35 रुपये पर था जो अब फिसलकर 24 रुपये पर आ गया।

ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक इसके शेयर 83 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं जो 59 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 40 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर हैं। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट प्रीमियम की बजाय लिस्टिंग के दिन बाजार की स्थितियां अधिक महत्वपूर्ण होती हैं।

Electronics Mart IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। यह इश्यू 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था जो सब्सक्रिप्शन के लिहाज से इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ। सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 63.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 19.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

HCL Share Price: शानदार नतीजे के अगले दिन शेयरों में 3% की तेजी, खरीदें या बेच दें, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

जुटाए गए पैसों का ये होगा इस्तेमाल

इस इश्यू के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने आईपीओ निवेशकों को 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किया है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए 111.44 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, 220 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने और 55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने की थी। इसके 36 शहरों/नगरों में 112 स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था।

वही दूसरी तरफ वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त 2022 तक कंपनी की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज 919.58 करोड़ रुपये की थी जबकि नेट कर्ज जून 2022 तक 446.54 करोड़ रुपये था।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *