NCD पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए? – you can earn better interest than bank fixed deposit by investing in ncd of nhai

अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो NHAI के NCD के बारे में सोच सकते हैं। National Highways Authority of India (NHAI) अपने एनएचएआई इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (InviT) के जरिए NCD इश्यू पेश करने जा रही है। इस एनसीडी का मैच्योरिटी पीरियड 25 साल है।

एनएचएआई इस एनसीडी इश्यू से 1,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू 17 अक्टूबर को खुल जाएगा। इस एनसीडी में 7 नवंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। इसकी एनसीडी की यील्ड 8.05 फीसदी है, जो बैंक बैंक के एफडी स्कीम के इंटरेस्ट रेट से ज्यादा है। इस एनसीडी में आपको कम से कम 10,000 रुपये इनवेस्ट करना होगा। 1000 रुपये के मल्टीपल में ज्यादा निवेश किया जा सकता है।

क्या आप एनसीडी का मतलब जानते हैं? एनसीडी के जरिए कंपनियां या संस्थाएं पूंजी की अपनी जररूतें पूरी करने के लिए कर्ज लेती हैं। एनसीडी का मैच्योरिटी पीरियड होता है। इस पीरियड में कंपनी इनवेस्टर को इंटरेस्ट देती है। इसका ऐलान पहले ही कर दिया जाता है। इसलिए इसे फिक्स्ड रिटर्न एसेट माना जाता है। मैच्योरिटी के बाद कंपनी इनवेस्टर्स को उसके पैसे वापस कर देती है। यह तरह से बॉन्ड जैसा है।

एनएचएआई के एनसीडी का इंटरेस्ट रेट 7.9 फीसदी है, जिसका पेमेंट छमाही आधार पर होगा। चूंकि इंटरेस्ट का पेमेंट हर छह महीने पर होता है, जिससे इसकी असल यील्ड 8.05 फीसदी बैठती है। इंटरेस्ट का पैसा इनवेस्टर के बैंक अकाउंट में सीधे भेज दिया जाएगा। इसके लिए NACh mandate, RTGS, NEFT का इस्तेमाल होगा।

CARE Ratings ने इस एनसीडी को AAA (स्टेबल) रेटिंग दी है, जबकि India Ratings ने भी AAA रेटिंग दी है। आम तौर पर एनसीडी के मैच्योर होने पर इनवेस्टर को उसका पैसा वापस कर दिया जाता है। लेकिन, इस एनसीडी को तीन स्ट्रिप में बांटा गया है। पहले स्ट्रिप में एनएचएआई 8वें साल से मूलधन का पैसा वापस करना शुरू कर देगी। एनसीडी की फेस वैल्यू का 5 फीसदी 8वें साल या उसके बाद इनवेस्टर को वापस कर दिया जाएगा। एनएचएआई ने इस बारे में एक पेमेंट शिड्यूल जारी किया है।

अगर आप इस एनसीडी में निवेश करना चाहते हैं तो अपने स्टॉक ब्रोकर के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। ASBA प्रोसेस के तहत अप्लाई करने के बाद अप्लाई अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ब्लॉक हो जाएगा। इश्यू बंद होने के बाद अथॉरिटी इनवेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में एनसीडी एलोकेट कर देगी। इस एनसीडी की ट्रेडिंग बीएसई और एनएसई में होगी। आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि एनसीडी से मिले इंटरेस्ट पर इनकम टैक्स लगता है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *