infosys Share price: घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इंफोसिस (Infosys) को लेकर बुलिश है। 14 अक्टूबर 2022 को जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही मे कंपनी की रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक ही रही है। इस अवधि में कंपनी की रेवेन्यू तिमाही आधार पर कॉस्टेंट करेंसी टर्म में 4 फीसदी की बढ़त के साथ 4.55 अरब डॉलर रही है।
मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस पर जताया भरोसा, जानिए क्या है टारगेट प्राइस – infosys Share price-Motilal Oswal expressed confidence in Infosys know what is the target price
कंपनी ने यह भी बताया है कि इस अवधि में उसकी टोटल कॉन्ट्रै्क्ट वैल्यू 2.7 अरब डॉलर रही है। इस अवधि में कंपनी के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में तिमाही आधार पर 59 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जो पिछले 7 तिमाहियों से ज्यादा रही है।
कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि कमजोर डिमांड की संभावना के बावजूद आगे कंपनी को काफी बड़े डील मिलते नजर आएगे । हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट को रिटेल हाइटेक, फाइनेंशियल और टेलीकॉम जैसे सेगमेंट में कुछ कमजोरी आने की संभावना है। इसके बावजूद कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2023 के अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को सालाना आधार पर 15-16 फीसदी कर दिया है।
बता दें कि इसके पहले कंपनी ने कहा था कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के रेवेन्यू में CC टर्म में सालाना आधार पर 14-16 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। आगे इंफोसिस को कंपनियों की तरफ से आईटी पर बढ़ते खर्च का फायदा मिलेगा। इस इस विश्लेषण के आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 1630 रुपये का टारगेट दिया है।
14 अक्टूबर के कारोबार में एनएसई पर यह स्टॉक 9.10 रुपये यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1,419.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का दिन का लो 1,468.00रुपये का था जबकि दिन का हाई 1,494.00 रुपये का था।
17 जनवरी 2022 को इस स्टॉक ने 1,953.70 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 26 सितंबर 2021 को इसने 1,355.50 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक लो 8.75 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है जबकि 52 वीक लो 24.55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 620,254.82 करोड़ रुपये का है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।