Electronics Mart India : इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (EMI) की सोमवार, 17 अक्टूबर को शेयर बाजार में बम्पर लिस्टिंग हुई। मजबूत बिजनेस और कम वैल्यूएशन के चलते शेयर को लिस्टिंग के साथ खासा सपोर्ट मिला। हालांकि, एनालिस्ट्स अब इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने की सलाह दे हैं।
Electronics Mart की 52% मजबूती के साथ बंपर लिस्टिंग, लेकिन क्या Multibagger बन सकता है शेयर? – Electronics Mart India Share sees bumper listing can it be a multibagger Expert advice
उम्मीद के मुताबिक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर ने 52 फीसदी की मजबूती के साथ आगाज किया। स्टॉक 59 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में एनएसई पर 90 रुपये पर खुला और बीएसई पर 89.40 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर में कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिखी।
क्यों प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स
मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट और सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, हम अलॉटमेंट में शेयर हासिल करने वाले इनवेस्टर्स को मौजूदा परिदृश्य में प्रॉफिट बुकिंग की सलाह देते हैं, क्योंकि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा मिलने के कारण कंपनी को आगे दबाव का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “रिस्क लेने में सक्षम इनवेस्टर्स इसे लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं और अगर Electronics Mart India को खरीदना चाहते हैं तो अभी कुछ समय इंतजार करना चाहिए।”
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, हम इनवेस्टर्स को मजबूत लिस्टिंग को भुगाने की सलाह देते हैं और सिर्फ आक्रामक इनवेस्टर्स को शेयर में लंबी अवधि के लिए पोजिशन बनाए रखनी चाहिए। लिस्टिंग में शेयर हासिल करने वालों को 73 रुपये पर स्टॉपलॉस बनाए रखना चाहिए।
हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने शेयर में आंशिक प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दी है।
इश्यू को मिली शानदार प्रतिक्रिया
Electronics Mart के इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह करीब 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने IPO के तहत अपने शेयरों को 59 रुपये के भाव पर जारी किया था। Electronics Mart ने अपने IPO के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने विस्तार, नए स्टोर और गोदाम खोलने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने में करेगी।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।