अब आप सीधे Nestle से Maggi और Munch खरीद सकेंगे, कंपनी ने लॉन्च किया MyNestle प्लेटफॉर्म – nestle now you can buy maggi and munch directly from nestle company launches e commerce platform

अब आप सीधे Nestle से Maggi, Munch सहित कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। दिग्गज एफएमसीजी और पैकेज्ड फूड्स कंपनी नेस्ले ने अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म MyNestle लॉन्च किया है। ग्राहक इस प्लेटफॉर्म से सीधे नेस्ले के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। कंपनी दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ इसके बारे में बताया।

Nestle India के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा है, “हमें हमारे पहले D2C प्लेटफॉर्म के लॉन्च का ऐलान करते वक्त बहुत खुशी हो रही है। हमने अपने वैल्यूड कस्मटर्स के लिए www.mynestle.in लॉन्च किया है।”

कंपनी अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए क्यूरेटेड प्रोडक्ट्स बंडल्स, पर्सनलाइज्ड गिफ्टिंग, सब्सक्रिप्शन और डिस्काउंट्स ऑफर करेगी। कंज्यूमर इस प्लेटफॉर्म पर gourmet recipes ट्राइ कर सकते हैं। साथ ही वे फ्री न्यूट्रिशन काउंसलिंग भी ले सकते है।

शुरुआत में नेस्ले के इस प्लेटफॉर्म के जरिए प्रोडक्ट्स खरीदने की सुविधा दिल्ली एनसीआर में मिलेगी। उसके बाद इसके दायरे में देश के दूसरे हिस्से भी लाए जाएंगे। Hindustan Uniliver, Marico, ITC सहित कई एफएमसीजी कंपनियां पहले ही इंडिया में अपने ग्राहकों के लिए अपने डी2सी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर चुकी हैं।

Mamaearth, Plum Goodness और Licious के बाजार में आने के बाद अब दिग्गज एफएमसीजी कंपनियां भी अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रही हैं। स्टार्टअप कंपनियां अपने डी2सी चैनल के जरिए सीधे ग्राहकों तक पहुंच बना रही हैं। वे खास तौर से डी2सी चैनल को ध्यान में रख प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर रही हैं।

Dabur, Marico, Emami और Tata Consumer भी अपने डी2सी प्लेटफॉर्म को ध्यान में रख एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। डाबर इंडिया ने इस फाइनेंशियल ईयर में अपने डिजिटल नेटिव ब्रांड्स की बिक्री के लिए 100 करोड़ रुपये का टारगेट रखा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *