इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के शेयरों में स्टॉक एक्सचेजों पर सूचीबद्ध होने के बाद मंगलवार 18 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ( Nippon India Mutual Fund) ने एक ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 0.6 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।
Electronics Mart के शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने खरीदे कंपनी के 24 लाख शेयर – Electronics Mart India Shares surges second straight day after Nippon India MF bought additional stake
इस खबर के बाद Electronics Mart India के शेयरों में आज एनएसई पर 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 92.95 रुपये पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने के समय तक, कंपनी के 2.05 करोड़ से अधिक शेयरों की ट्रेडिंग हुई थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का IPO एक दिन पहले ही सोमवार 17 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुआ है। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 43 फीसदी की भारी उछाल के साथ 84.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एनालिस्ट्स के अनुमानों के मुताबिक रहा, जिन्होंने IPO को निवेशकों की तरफ से मिली मजबूत प्रतिक्रिया, कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत और इंडस्ट्री के ग्रोथ की संभावना को देखते हुए इसकी मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी।
एक्सचेंजों पर बल्क डील से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, Nippon India Mutual Fund ने आज कंपनी के 24 लाख शेयर या 0.6 हिस्सेदारी खरीदी है। इन शेयरों को 89.42 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया है।
यह भी पढ़ें- PVR Share Price: नतीजे के अगले दिन डेढ़ फीसदी उछले भाव, अब आगे कैसी हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स
इससे पहले 3 अक्टूबर को, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का IPO खुलने से एक दिन पहले Nippon India MF ने एंकर निवेशक के तौर पर कंपनी के 33.89 लाख शेयर खरीदे थे। Nippon India MF ने इन शेयरों को अपनी दो स्कीमों- निप्पॉन इंडिया फ्लैक्सी कैप फंड और निप्पॉन इंडिया कंज्म्पशन फंड खरीदा था। इन शेयरों को IPO के इश्यू प्राइस 59 रुपये के भाव पर खरीदा गया था।
इन सभी शेयरों को मिलाने पर, निप्पॉन इंडिया के पास अब कंपनी की कुल 1.5 फीसदी हिस्सेदारी हो जाती है। इसके अलावा, सोमवार को BNP पारिबास ऑर्बिट्रेज ने भी ओपन मार्केट के जरिए Electronics Mart के 33.21 लाख शेयरों को 88.58 रुपये के औसत भाव पर खरीदा था।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में म्यूचुअल फंडों की कुल हिस्सेदारी अब बढ़कर 4.45 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं विदेशी निवेशकों के पास कंपनी की 2.48 फीसदी हिस्सेदारी, जबकि रिटेल निवेशकों के पास 10.34 फीसदी हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।