Laurus Labs के शेयर 4 महीने के निचले स्तर पर, मिलेजुले नतीजों के बाद 3 दिन में 14% फिसला – Laurus Labs stock slips 14 percent in 3 days post mixed Q2FY23 hits 4 month low details here

Laurus Labs Shares : लॉरस लैब्स के शेयर मंगलवार, 25 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 6 फीसदी कमजोर होकर 450 रुपये के स्तर पर आ गए, जो उसका चार महीने का निचला स्तर है। खास बात यह रही कि शेयर में हेवी वॉल्यूम्स के साथ गिरावट देखने को मिली है। सेशन के अंत में शेयर 5.61 फीसदी कमजोर होकर 452.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो एनएसई और बीएसई पर कुल 77 लाख शेयरों के सौदे हुए।

तीन दिन में 14 फीसदी टूटा शेयर

पिछले तीन दिन में फार्मास्युटिकल्स कंपनी के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी एआरवी फॉर्मूलेशन की सेल्स उम्मीद से कम रहने से अर्निंग्स के अनुमान से चूक गई। हालांकि, सिंथेसिस और नॉन एआरवी एपीआई सेगमेंट की ग्रोथ मजबूत रही, जिससे एआरवी सेल्स में कमी की भरपाई हो गई।

Ramesh Damani ने कहा, अगली तिमाहियों में इंडियन मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा

रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़ा, मार्जिन घटा

जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के दौरान Laurus Labs का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.9 फीसदी बढ़कर 1,575 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, एबिटडा मार्जिन 19 बीपीएस घटकर 28.5 फीसदी रह गया, जिसकी मुख्य वजह कच्चे माल पर खर्च में बढ़ोतरी रही। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 15.6 फीसदी बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया।

2023 की दूसरी छमाही में लॉरस लैब्स को अच्छी ग्रोथ और वित्त वर्ष 23 में लगभग 30 फीसदी एबिटडा मार्जिन की उम्मीद है।

ब्रोकरेज हाउस को अभी भी भरोसा

तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन भले ही कमतर रहा, लेकिन मोतीलाल ओसवाल को अभी भी सिंथेसिस सेगमेंट में कंपनी के इंटिग्रेटेड क्षमता के दोहन, क्लाइंट्स के साथ मजबूत संबंधों और नॉन एआरवी फॉर्मूलेशन में अलग प्रोडक्ट्स पर पूरा भरोसा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग के साथ 610 रुपये प्रति शेयर का टारगेट बरकरार रखा है।

ICICI Securities के एनालिस्ट्स ने कहा कि शेयर पर उनका रुख पॉजिटिव बना हुआ है और खरीद की रेटिंग के साथ 630 रुपये का टारगेट बरकरार रखा है।

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *