Where to invest 10 lakhs: अगर आप यंग हैं तो अपना 100 फीसदी इनवेस्टमेंट शेयरों में कर सकते हैं। आपको स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह कहना है Union Asset Management Company के सीईओ जी प्रदीप कुमार का। कुमार को इनवेस्टमेंट से जुड़े मसलों का कई दशकों का अनुभव है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स और गोल्ड सहित कई मसलों पर खुलकर चर्चा की।
आप 10 लाख निवेश करना चाहते हैं? Union AMC के सीईओ की यह सलाह आपको मालामाल कर देगी – where to invest 10 lakhs know answer from union amc ceo it will bring you great return
कुमार ने कहा कि बाजार के उतार-चढ़ाव (Market Volatility) से इनवेस्टर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें मार्केट में अपना निवेश बनाए रखना चाहिए। बाजार में उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक है। आपके लिए निवेश के सही टाइम का इंतजार करना ठीक नहीं है। उतार-चढ़ाव वाले बाजार में SIP और STP के रास्ते निवेश करना समझदारी है। यह जानना इनवेस्टर्स के लिए मजेदार होगा कि बीते एक साल में निफ्टी 50 का रिटर्न जहां थोड़ा निगेटिव रह सकता है वही कई एक्टिवली मैनेज्ड फंड्स ने SIP के निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी निवेशक की उम्र 30 या इससे थोड़ी ज्यादा है तो वह अपना 100 फीसदी पैसा शेयरों में लगा सकता है। इंडिया जैसे देश में जहां भविष्य की संभावनाएं उज्जवल हैं, किसी दूसरे एसेट क्लास में पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। शेयर बाजार से सबसे अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
यह पूछने पर कि मौजूदा माहौल में किस तरह की इक्विटी स्कीम में निवेश करना चाहिए, कुमार ने फ्लेक्सीकैप में निवेश की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह आपके इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो का मुख्य हिस्सा होना चाहिए। इसकी वजह यह है कि यह स्कीम कई तरह के सेक्टर और छोटी-बड़ी हर तरह की कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। आप कुछ पैसा स्मॉलकैप और मिडकैप स्कीमों में भी लगा सकते हैं। अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते तो आपको लिए बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड्स में निवेश करना ठीक रहेगा। अगर आपने इंडियन मार्केट में पूरा डायवर्सिफिकेशन कर लिया है तो आप कुछ पैसा ग्लोबल फंड्स में भी डाल सकते हैं।
मौजूदा माहौल में डेट फंड्स में निवेश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि निवेशक डेट फंड में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि डेट सिक्योरिटीज खासकर गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की यील्ड काफी बढ़ी है। करेंट लेवल पर एंट्री का अच्छा मौका दिख रहा है। मैं गिल्ट फंड्स में निवेश करने की सलाह दूंगा, क्योंकि तीन साल के नजरिए से इसमें निवेशक के लिए किसी तरह का क्रेडिट रिस्क नहीं है।
कुमार ने गोल्ड में निवेश के बारे में पूछने पर कहा कि अगर इक्विटी और डेट में पर्याप्त निवेश करने के बाद गुंजाइश बचती है तो गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। यह निवेश सुरक्षा को ध्यान में रखकर करना चाहिए। गोल्ड ईटीएफ इस लिहाज से इनवेस्टमेंट का सबसे अच्छा ऑप्शन है। बीते एक साल में गोल्ड ने करीब 4 फीसदी रिटर्न दिया है। मैं खुद गोल्ड में निवेश नहीं करता हूं। लेकिन, अगर कोई व्यक्ति निवेश करना चाहता है तो वह डायवर्सिफिकेशन के लिए कर सकता है।