टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 3 साल में दिया 134.88% रिटर्न, शेयरखान को अभी भी दिख रहा कमाई का मौका, जानिए टारगेट प्राइस – Titan Share price-Tata group company gives 134-88 percent return in 3 years-Sharekhan is still bullish

Titan Share price: घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान टाटा ग्रुप की कंपनी Titan को लेकर काफी बुलिश है। इस स्टॉक पर 4 अक्टूबर 2022 को जारी रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि कंपनी के ज्वेलरी स्टोरों पर अच्छी डिमांड और फुटफॉल में सुधार के चलते 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में टाइटन के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इस ग्रोथ के साथ यह 8567 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कि इस आंकड़े में बुलियन बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं है।

दूसरी तिमाही में किया अच्छा प्रदर्शन

दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 13.6 फीसदी पर रहा है जबकि मुनाफे में सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 835 करोड़ रुपये पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में सालाना आधार पर 18 फीसदी जबकि वॉच बिजनेस में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि कंपनी के आईकेयर बिजनेस की ग्रोथ 4 फीसदी के हल्के स्तर पर रही है।

आगे कैसी रह सकती है चाल

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे कंपनी के ज्वेलरी कारोबार से होने वाली कमाई में 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी को बड़े टिकट साइज की बिक्री, स्टोरों के विस्तार और मार्केट हिस्सेदारी में बढ़त का फायदा मिलेगा।

ब्रोकरेज हाउस का यह भी मानना है कि कंपनी की ज्वेलरी बिजनेस का एबिट मार्जिन 12-13 फीसदी के बीच रह सकता है। इसी तरह कंपनी के वॉच बिजनेस की एबिट मार्जिन में 13-14 फीसदी की डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जबकि आईकेयर बिजनेस के मार्जिन में मध्यम बढ़त देखने को मिल सकती है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर शेयरखान ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट को भी 3140 रुपये पर बनाए रखा है।

Stock market: इंफ्रा-रियल्टी शेयरों में नजर आ रहे कमाई के मौके, जानिए किन स्टॉक्स पर है एनालिस्ट्स की नजर

अब तक कैसी रही शेयर की चाल

Titan के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 07 नवंबर को यह स्टॉक एनएसई पर 28.15 रुपये यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 2741.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। 7 नवंबर को इस स्टॉक का डे लो 2706.30 रुपये का था। जबकि स्टॉक का डे हाई 2,772.00 रुपये का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 2791.00 रुपये है जबकि 52 वीक लो 1825.05 रुपये का है। 07 नवंबर को स्टॉक का वॉल्यूम 1825,529 शेयरों का था। कंपनी की मार्केट कैप 243391 करोड़ रुपये है।

राकेश झुनझुनावाला की भी है 5.54 फीसदी हिस्सेदारी

इस स्टॉक में राकेश झुनझुनावाला ने भी निवेश कर रखा है। स्टॉक मे उनकी 5.54 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में यह स्टॉक 0.72 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 0.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि 3 महीने में यह शेयर 12.69 फीसदी भागा है। वहीं साल 2022 में अब तक इस शेयर में 8.69 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह 1 साल में यह शेयर 12.74 फीसदी भागा है। जबकि 3 साल में इस शेयर में 134.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *