850 रुपये डिविडेंड के ऐलान पर फीका रिस्पांस, इस लॉर्ज कैप स्टॉक में मामूली उठा-पटक, चेक करें पोर्टफोलियो – Large-cap stock declares rupees 850 per share dividend net profit rises 65 percent in july september 2022 3M INDIA share price slip

इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर और ऑफिस, हेल्थकेयर समेत अन्य फील्ड्स के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी 3M India ने शेयरहोल्डर्स को 850 रुपये का अंतरिम (स्पेशल) डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के अगले दिन आज 10 नवंबर को शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है और यह बीएसई पर मामूली उठा-पटक के साथ के साथ 23504.05 रुपये के भाव (3M India Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। आज इंट्रा-डे में यह 23885 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था।

लॉर्ज कैप कंपनी 3एम इंडिया ने बुधवार को सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही शानदार रही और इस नतीजे के साथ कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 850 रुपये का अंतरिम (स्पेशल) डिविडेंड का ऐलान किया। इसका मार्केट कैप 26,477.48 करोड़ रुपये है।

क्या है रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि बुधवार 9 नवंबर की बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के लिए 850 रुपये के अंतरिम (स्पेशल) डिविडेंड का ऐलान किया। इसके लिए 22 नवंबर 2022 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और शेयरहोल्डर्स के पास इसे 9 दिसंबर 2022 को या इससे पहले भेज दिया जाएगा।

कैसे रही कंपनी के लिए सितंबर तिमाही

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 65 फीसदी और तिमाही आधार पर 26 फीसदी की उछाल के साथ 106.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.50 फीसदी बढ़कर 976.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस एग्रोकेमिकल स्टॉक ने 100 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान, क्या है आपके पास?

37% टूटने के बाद 36% की रिकवरी

3एम इंडिया के शेयरों की बात करें तो पिछले साल 11 नवंबर 2021 को यह 27285.85 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद इसके शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिखा और 27 मई 2022 तक यह 37 फीसदी टूटकर 17300 के भाव (3M India Share Price) पर आ गया। यह पिछले एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इस निचले स्तर पर फिसलने के बाद इसमें तेजी का रूझान वापस लौटा और अब तक यह 36 फीसदी रिकवर हो चुका है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *