Taking Stock: किसी खास ट्रिगर के अभाव में बाजार ने खोई तेजी, सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 18300 के ऊपर टिका – Taking Stock-Market loses steam-Nifty settles at 18344-sensex slips 230 points

वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार दायरे में घूमता नजर आया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230 अंक और निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद हुए। वहीं निफ्टी बैंक के 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। हालांकि इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक ने आज रिकॉर्ड हाई भी छुआ। आज PSU बैंक और इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, दूसरी तरफ ऑटो और IT शेयरों में बिकवाली रही। जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में फ्लैट कारोबार दिखा। आज फार्मा, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे कमजोर होकर 81.65 के स्तर पर हुआ बंद

निफ्टी बैंक 77 अंक गिरकर 42458 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 126 अंक गिरकर 31072 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में दबाव देखने को मिला। जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में दबाव रहा। रुपए में आज कमजोरी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे कमजोर होकर 81.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

शुक्रवार 18 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बना लिया है जो काफी हद तक एक निगेटिव संकेत है। हालांकि की बाजार का मीडियम टर्म ट्रेंड अभी भी बुलिश नजर आ रहा है। इस समय बुल्स के लिए 18400/62000 के स्तर पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर ऊपर की तरफ ये बाधा टूट जाए तो और तेजी आ सकती है और हमें 18500-18535/62300-62500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं अगर बाजार इस स्तर से नीचे फिसल जाता तो ये गिरावट और बढ़ सकती है। ऐसे में अगर चाहें तो कॉन्ट्रा ट्रेडर्स 18200/61200 के करीब 18150/61000 के सपोर्ट स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं।

निवेशकों का भरोसा बढ़ा, शेयर बाजार का फीयर इंडेक्स India VIX एक साल के निचले स्तर पर

LKP Securities को रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की और पूरे दिन ऊपर-नीचे करता रहा। क्लोजिंग बेसिस पर आज बुल्स 18300 के अहम सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहे। डेली चार्ट पर RSI(14) इंडीकेटर एक बियरिश करेक्शन के दौर में चला गया है। अगर आगे चलकर निफ्टी 18300 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट 18100-18000 तक बढ़ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18450 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *