फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले साढ़े 4 सालों से कंपनी से जुड़े हुए थे। हाल के हफ्तों में यह जोमैटो में हुआ यह तीसरा हाई-प्रोफाइल इस्तीफा है। Zomato के न्यू इनीशिएटिव हेड और पूर्व फूड डिलीवरी राहुल गंजू (Rahul Ganjoo) ने भी इसी हफ्ते कंपनी से इस्तीफा दिया है। वहीं उनसे पहले सिद्धार्थ झावर ने कंपनी से इस्तीफा दिया था, जो Zomato के इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस के हेड थे। मोहित गुप्ता साल 2018 में फूड डिलीवरी सेगमेंट के हेड के तौर पर Zomato के साथ जुड़े थे।
Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा, 2 हफ्तों में कंपनी में तीसरा बड़ा इस्तीफा – Zomato co-founder Mohit Gupta resigns marking the third big exit in two weeks
बाद में 2021 में उन्हें कंपनी में को-फाउंडर का दर्जा मिल गया और वह इसके नए बिजनेसों को देखने लगे। वहीं गंजू को फूड डिलीवरी का सीईओ बना दिया गया था। Zomato में आने से पहले मोहित गुप्ता ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म Makemytrip के सीईओ थे।
ग्लोबल लेवल पर टेक शेयरों में गिरावट के बीच, Zomato के शेयरों में इस साल 162 रुपये के शिखर से 50 फीसदी से अधिक तक की गिरावट आ चुकी है।
इस बीच कंपनी के सेल्स में इजाफा किया है, लेकिन उसकी फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ धीमी हुई है। सितंबर तिमाही के दौरान Zomato की सेल्स सिर्फ 22 फीसदी बढ़कर 6,631 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,410 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसके उलट पिछले साल सितंबर तिमाही में उसकी बिक्री में 158 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी।
Zomato के शेयर शुक्रवार को 0.74% फीसदी 67.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8.30% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयर 21.41% चढ़े है।