UPI: यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट होगी तय, सरकार जल्द लेगी फैसला, GooglePay और PhonePay को होगा नुकसान – UPI Third Party Payment upi transaction limit will be fixed by npci rbi google pay phonepay bheem app

UPI Third Party Payment: थर्ड पार्टी UPI पेमेंट के लिए ट्रांजेक्शन की लिमिट जल्द तय हो सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) थर्ड पार्टी यूपीआई पेमेंट के कुल ट्रांजेक्शन लिमिट को 30 प्रतिशत तक सीमित करने के फैसले पर RBI से बात कर रही है। NPCI ट्रांजेक्शन लिमिट के नियम को 31 दिसंबर 2022 तक लागू करना चाहती है। अगर ये फैसला होता है तो गूगल पे और फोन पे का एकाधिकार मार्केट में जल्द खत्म हो सकता है।

अभी नहीं है कोई ट्रांजेक्शन की लिमिट

अभी ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है जिसके कारण Google Pay और PhonePay की हिस्सेदारी बढ़कर 80 प्रतिशत पहुंच चुकी है। NPCI ने नवंबर 2022 में एकाधिकार की परेशानी से बचने के लिए थर्ड पार्ट ऐप के लिए ट्रांजेक्शन की लिमिट 30 फीसदी तय करने के नियम लाने के लिए कहा था। हालांकि, अभी इस नियम पर चर्चा चल रह है। इस चर्चा में NPCI के अधिकारी, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारी शामिल हुए हैं।

दिसंबर तक हो सकता है फैसला

NPCI अगले महीने या इस महीने के अंत तक इस पर फैसला कर सकता है। वह UPI मार्केट में ट्रांजेक्शन की लिमिट तय कर सकता है। हालांकि, अभी इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है। हालांकि, इंडस्ट्री इस नियम के लागू करने के लिए अभी और सयम मांग रह है।

किस बैंक की कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट?

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)- भारत के सबसे बड़े बैंक SBI की यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा एक लाख रुपये है। इसके अलावा इसकी डेली लेनदेन की सीमा भी 1 लाख रुपये ही है।
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)- आईसीआईसीआई बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा और डेली लिमिट 10,000-10,000 रुपये है। हालांकि, गूगल-पे यूजर्स के लिए दोनों लिमिट 25,000 रुपये हैं।
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)- बैंक ऑफ इंडिया की भी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये निर्धारित है।
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)- पंजाब नेशनल बैंक की ट्रांजेक्शन लिमिट 25,000 रुपये है, जबकि डेली यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 50,000 रुपये तय की गई है।
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)- प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने HDFC में यूपीआई ट्रांजेक्शन और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है। हालांकि, नए ग्राहक को पहले 24 घंटे तक केवल 5,000 रुपये ही ट्रांजेक्शन करने की अनुमित होगी।
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)- एक्सिस बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है।
  • Archean Chemical और Five Star Business Finance के शेयरों की कल घरेलू मार्केट में शुरुआत, लिस्टिंग को लेकर ये हैं संकेत

    Source link

    Add a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *