Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले PNB, Biocon, Tube Investments और अन्य स्टॉक्स – Buzzing Stocks- PNB Biocon Tube Investments and others in news today

Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। लेकिन सबसे पहले जानते है कि कल कैसी रही थी बाजार की चाल । 24 नवंबर को मंथली एक्सपायरी वाले दिन घरेलू बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे। अच्छे ग्लोबल संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिला था। FOMC के मिनट के बाद वोलैटिलिटी में लगातार आ रही कमी ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट दिया है।

कल के बुल रन में सभी सेक्टरों की भागीदारी रही। हालांकि दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शोयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा। कल के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। Sensex 762 अंकों की तेजी लेकर 62273 के स्तर पर बंद हुआ तो Nifty 217 अंकों की बढ़त के साथ 18484 के स्तर पर बंद हुआ।

Biocon पर फोकस

कंपनी को Biocon Biologics ने 2,205 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं।

Lupin पर फोकस

कंपनी की मंडीदीप यूनिट-1 को US FDA से 8 आपत्तियां मिली हैं 14 से 23 नवंबर के बीच US FDA ने इस यूनिट की जांच की थी।

कंपनी को UTI AMC में हिस्सा बेचने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। PNB को 15.22% हिस्सा बेचने की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने तिरुवनन्तपुरम में 12 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स खोला है।

Veranda Learning पर फोकस

IIM रायपुर और Society For HR Management के साथ कंपनी का करार हुआ है। ऑनलाइन MBA लॉन्च करने के लिए कंपनी ने ये करार किया है ।

Share Market Live – SGX NIFTY दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

Lauras Labs पर फोकस

कंपनी Ethan Energy में 26% हिस्सा खरीदी है। कंपनी ने ये हिस्सेदारी 52.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी है।

फोकस में Nykaa और Easy My Trip Planner

Nykaa और Easy My Trip Planners के बोनस पर बाजार नियामक सेबी की नजर। Moneycontrol को सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोनस और स्प्लिट शेयर अलॉटमेंट को लेकर सेबी सख्त कदम उठा सकती है. शेयर अलॉटमेंट के नियमों में सेबी बदलाव कर सकता है। एक्स-डेट के 15 दिनों में शेयर क्रेडिट करना जरूरी हो सकता है।

फोकस में KIOCL

KIOCL ने मैंगलोर के पैलेट प्लांट में कामकाज शुरू किया है।

फोकस में ओरिएंटल होटल्स

ओरिएंटल होटल्स के CFO Sreyas Arumbakkam ने इस्तीफा दिया है।

फोकस में ONGC

ONGC ने IOC के साथ करार किया है। घरेलू फील्ड्स डिस्कवरी और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए करार किया है।

फोकस में SBI

29 नवंबर को बोर्ड फंड जुटाने पर विचार करेगा । FY23 में इंफ्रा बॉन्ड्स के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *