बाजार का आउटलुक और कमाई की थीम बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के बिग मार्केट वॉयस सेगमेंट में हैं First Global की Chairperson और एमडी देविना मेहरा। बाजार पर बात करते हुए देविना ने कहा कि भारतीय बाजार पर उनका पॉजिटिव व्यू बहुत पहले से रहा है। देविना ने बताया कि 2021 की दीवाली पर भी उन्होंने कहा था कि बाजार 2022 में आउटपरफार्म करेगा। भारत करीब एक दशक से अंडरपरफार्म कर रहा था। इसके बाद 2021 से इसके ट्रेंड में बदलाव आया और इसमें तेजी आती दिखी। लंबे अंडरपरफार्मेंस के बाद आई ये तेजी आगे भी जारी रहेगी।
आगे भी जारी रहेगी भारतीय बाजार की तेजी, इंडस्ट्रियल मशीनरी और कैपिटल गुड्स सबसे ज्यादा पसंद: देविना मेहरा – Indian market will continue up move-industrial machinery-capital goods- the most preferred-Devina Mehra
भारत कभी भी सस्ता बाजार नहीं रहा
बाजार के वैल्यूएशन पर बात करते हुए देविना ने कहा कि भारत कभी भी सस्ता बाजार नहीं रहा। बाजार में निवेश करते समय अपने एसेट एलोकेशन पर फोकस करें। अपना सारा पैसा कभी भी इक्विटी में न डालें। उन्होंने आगे कहा कि आपने अपने गोल के हिसाब से इक्विटी में निवेश के लिए जितना पैसा तय कर रखा है अब उसके निवेश का समय आ गया है। देविना ने बताया कि उन्होंने जून में ही कहा था कि अब इक्विटी बाजार में पैसे लगाने चाहिए। लेकिन ऑलटाइम हाई के बावजूद अभी में बाजार में निवेश के मौके हैं।
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अच्छे मौके
देविना ने आगे कहा कि इस समय मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। सेक्टर की बात करें उनको इंडस्ट्रियल मशीनरी और कैपिटल गुड्स सबसे ज्यादा पसंद हैं। इसके अलावा ऑटो कलपुर्जा और ऑटो फोर व्हीलर कंपनियों में भी अब तेजी आ रही हैं। इनमें भी निवेश किया जा सकता है। देविना का मानना है कि आगे टेक्सटाइल और केमिकल्स के चुनिंदा शेयरों में भी तेजी दिखेगी। बैंकिग सेक्टर देविना को लंबे समय से पसंद नहीं था। लेकिन एनपीए की सफाई के बाद अब बैंकिंग पर देविना की राय बदल रही है। देविना कहना है कि इस बदलाव के बाद वे बैंकिंग में ओवरवेट तो नहीं लेकिन मार्केटवेट (पॉजिटिव) जरूर हो गई हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।