Gold Silver Price: घर में हैं शादी और खरीदनी है गोल्ड ज्वैलरी, जान लें आज का लेटेस्ट रेट – Gold Silver rate 30 november 2022 gold silver fall in wedding season planning to buy gold jewellary than buy

Gold Silver Price Today 30th November 2022: शादी (Wedding Season) के सीजन में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आज भी रेट कम हुआ है। आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने का भाव में गिरावट आई है। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 24 रुपये सस्ता हुआ है। एक किलोग्राम चांदी का रेट 85 रुपये कम होकर 61,600 रुपये के भाव पर आ गया। गोल्ड पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में गोल्ड और सिल्वर में आई गिरावट 

कल 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 52,775 रुपये पर बंद हुआ लेकिन आज 52,751 रुपये के लेवल पर आ गया। गोल्ड का अब तक का पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से करीब 3,900 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 22 रुपये सस्ती होकर 48,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

IBJA पर आज सुबह 30 नवंबर को इतने पर खुला रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 52,751 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल मंगलवार के बंद भाव से की गई है। वहीं, चांदी 61,600 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 30 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52751 52775 -24
Gold 995 (23 कैरेट) 52540 52564 -24
Gold 916 (22 कैरेट) 48320 48342 -22
Gold 750 (18 कैरेट) 39563 39581 -18
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30859 30873 -14
Silver 999 61600 Rs/Kg 61685 Rs/Kg -85 Rs/Kg

शादियों के कारण घरेलू बाजार में गोल्ड ज्वैलरी की बढ़ी डिमांड 

घरेलू बाजार यानी भारत में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। चांदनी चौक (Chandni Chowk) ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। एक लिमिट तक सोने में तेजी आने के बाद इसमें गिरावट आने लगती है। अब ये दिसंबर तक एक रेन्ज में ही कारोबार करता नजर आने वाला है।

Nifty रिकॉर्ड ऊंचाई पर, लेकिन क्या इसने सभी रिस्क फैक्टर्स पर पर्याप्त ध्यान दिया है?

Loan Against Car: मुसीबत में कार बनेगी बड़ा सहारा, ले सकते हैं लोन, जानिए कितना मिलेगा फंड

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *