बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी – Trade setup for today- share market-market outlook-market today-intrady calls-trading strategy for 05 dec

02 दिसंबर को पिछले 9 कराबोरी दिनों में पहली बार बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों और मुनाफा वसूली के चलते पिछले कारोबारी दिन बाजार करीब 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 63000 के नीचे फिसलता दिखा। ये 416 अंक गिरकर 62868 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 116 अंक गिरकर 18696 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे और मझोले शेयरों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था। Nifty Midcap 100 index कल 0.9 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा “पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर लगातार दूसरे दिन एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी थी। यह पैटर्न बाजार में ऑलटाइम हाई से मामूली मुनाफावसूली आने के संकेत देता है। बाजार की वर्तमान कमजोरी पिछले दो हफ्तों के तेज उछाल की तुलना में मामूली प्रतीत होती है।”

वीकली चार्ट के मुताबिक निफ्टी ने अपर शैडो के साथ एक लंबी पॉजिटिव कैंडल बनाई है। नागराज शेट्टी का कहना है कि निकट की अवधि में बाजार में तेजी बने रहने के संकेत बरकरार हैं और अगले एक या दो सत्रों में बाजार में निचले स्तर से उछाल की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 18550-18450 पर दिख रहा है।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18651और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18617 और 18563 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18760 फिर 18794 और 18848 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42984 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42938 और 42864 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43132 फिर 43178 और 43254 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 33.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 20000 पर सबसे ज्यादा 24.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 19500 की स्ट्राइक पर 18.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18800 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18700 पर भी 2.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18300 और फिर 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 32.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 29.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 27.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 1.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18400 पर 52450 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18600 और फिर 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Colgate Palmolive, Petronet LNG, HCL Technologies, ICICI Bank और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

02 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 214.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 712.34 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

05 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Punjab National Bank, Delta Corp और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

48 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 02 दिसंबर के कारोबार में 48 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें United Breweries, Oracle Financial, Vedanta, L&T Finance Holdings और JK Cement के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 02 दिसंबर के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें HCL Technologies, Sun Pharma, Nifty, Bank of Baroda और Abbott India के नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 02 दिसंबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Nifty Financial, Eicher Motors, Sun TV Network, Bajaj Finance और Syngene International के नाम शामिल हैं।

65 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 02 दिसंबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें BHEL, Atul, Polycab India, L&T Technology Services और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *