Multibagger Shares: एलपीजी सिलिंडर बनाने वाली स्मॉल-कैप कंपनी सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries Ltd) ने अपने शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने 16 दिसंबर को बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय करने का भी ऐलान किया है। सार्थक इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। बता दें कि Sarthak Industries की गिनती मल्टीबैगर शेयरों में होती है, जिसने लिस्टिंग के बाद से पिछले साढ़े 3 सालों में अपने निवेशकों को करीब 2900% से अधिक का रिटर्न दिया है।
Multibagger: सिर्फ 3 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹30 लाख, अब कंपनी ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर का किया ऐलान – Multibagger Sarthak Industries announce Bonus Share in 3 1 ratio fix 16 dec as Record Dtae details
Sarthak Industries ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “हमें आपको यह सूचित करते हुए खुशी रही है कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने योग्य शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक 3 मौजूदा शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए 16 दिसंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बोनस इश्यू पर अभी 10 दिसंबर को शेयरधारकों की होने वाली असाधारण आम बैठक (EGM) में मंजूरी लिया जाना बाकी है।”
साढ़े 3 साल में Sarthak Industries ने दिया 2,900% रिटर्न
Sarthak Industries के शेयर 1 मार्च 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुए थे और उस वक्त इसके शेयरों की प्रभावी कीमत महज 5.95 रुपये थी। आज यानी मंगलवार 6 दिसंबर को सार्थक इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 179.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह पिछले साढ़े 3 सालों में सार्थक इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत करीब 2,921.85% बढ़ी है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 मार्च 2018 को Sarthak Industries के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और उसे आज तक बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 2,921% बढ़कर 30 लाख 21 हजार रुपये हो गई होती।
यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस बिस्किट कंपनी के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, करोड़पति बनाने के बाद आगे भी कमाई का मौका
6 महीने में आई 208.67% की तेजी
पिछले 6 महीनों में भी सार्थक इंडस्ट्रीज के शेयरों का प्रदर्शन दमदार रहा है और इस दौरान इसमें करीब 208.67% की तेजी आई है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 6 महीने Sarthak Industries के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 3 लाख से अधिक हो गई होती।
क्या होता है बोनस शेयर और रिकॉर्ड डेट?
सामान्य तौर पर कोई कंपनी अपने शेयर धारकों को इंसेंटिव के तौर पर बोनस शेयर जारी करती है। इसको अतिरिक्त शेयर भी कहा जा सकता है। इस बोनस शेयर के रेशियो का निर्धारण कंपनी का बोर्ड करता है। बोनस शेयर के तहत 3 तिथियां महत्तवपूर्ण होती हैं। ये हैं रिकॉर्ड डेट, एक्स डेट और इश्यू डेट। रिकॉर्ड डेट वह डेट होती है जिसके आधार पर किसको बोनस शेयर जारी किया जाएगा इसका निर्धारण किया जाता है। इसका मतलब यह है कि जिनके पास रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं उनको ही बोनस शेयर जारी किया जाता है।
वहीं एक्स बोनस डेट उस तिथि को कहते है जो आम तौर पर रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले होती है। बोनस शेयर पाने की पात्रता हासिल करने के लिए किसी निवेशक के पास एक्स -डेट के कम से कम एक या दो दिन पहले कंपनी के स्टॉक की होल्डिंग होनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।