Reliance Jio का तगड़ा ऑफर, सिर्फ 200 रुपये ज्यादा देकर उठाएं 14 OTT प्लेटफॉर्म का मजा, जानें अन्य बेनेफिट्स – Reliance Jio fiber rupees 899 plan gives 14 free ott platform subscription free check more benefits

Reliance Jio Plan: रिलायंस जियो ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज के साथ ब्रॉडबैंड प्लान भी ऑफर करती है। ग्राहकों को जियो फाइबर प्लान्स में कई आकर्षक प्लान दिये जा रहे हैं। इनमें कई ऐसे प्लान है जिसमें सिर्फ एक ही रिचार्ज में कई OTT प्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हैं। यदि आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं कि कहां आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। यहां आपको JIO के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें 14 OTT प्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में..

699 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber Rupees 699 Plan)

699 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 100Mbps स्पीड से इंटरनेट कनेक्शन मिलता है। ग्राहकों को प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का फादा मिलता है। अब यहां बताता हैं 899 रुपये वाले प्लान के बारे में जिसमें 200 रुपये ज्यादा देनें पर कई सारें फायदे मिलते हैं।

899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber Rupees 899 Plan)

Jio के 899 रुपये वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान में आपको 14 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही 699 रुपये प्लान के सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। यानी, सिर्फ 200 रुपये ज्यादा देकर आप कई स्पेशल बेनेफिट्स खासकर 14 OTT प्लेटफॉर्म का फायदा उठा सकते हैं।

899 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले ये भी हैं फायदे

200 रुपये एक्स्ट्रा देने पर 14 ओटीटी ऐप्स जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार, Zee5, सोनीलिव, वूट, Sunnxt, डिस्कवरी प्लस , होईचोई, अल्ट बालाजी, एरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी, यूनिवर्सल+, वूट किड्स और जियो सिनेमा आदि शामिल हैं। आप जियो फाइबर के इस प्लान में मोबाइल फोन के साथ टीवी पर भी कनेक्ट कर सकते हैं। आप 3 महीने, 6 महीने और साल भर के लिए इस प्लान को खरीद सकते हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *