Abans Holdings IPO: आज खुलेगा इश्यू, निवेश से पहले जानिए GMP, प्राइस बैंड सहित 9 जरूरी प्वाइंट्स – Abans Holdings IPO opens on Monday GMP price band listing date other details in 9 points


Abans Holdings IPO : अबांस होल्डिंग लिमिटेड के आईपीओ का आज 12 दिसंबर को प्राइमरी मार्केट में आगाज होने जा रहा है और यह सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। बीएसई की वेबसाइट (BSE website) पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी ने Abans Holdings के आईपीओ का प्राइस बैंड 256-270 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट (grey market) से शेयरों के लिए संकेत मिलने लगे हैं। मार्केट के जानकारों के मुताबिक, रविवार को इसके शेयर 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

ये हैं IPO से जुड़ी 9 अहम बातें…

Abans Holdings IPO GMP : 11 दिसंबर को अबांस होल्डिंग के शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Price band: फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी ने इश्यू के लिए 256-270 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

Abans Holdings IPO date: अबांस होल्डिंग्स का इश्यू 12-15 दिसंबर के बीच खुला रहेगा।

IPO size: इस 345.60 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 103 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।

Offer For Sale: 243 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (offer for sale) यानी OFS विंडो के तहत बिक्री होगी।

IPO lot size:  इस इश्यू में 55 शेयरों का लॉट साइज है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये लगाने होंगे।

Allotment date: शेयरों का अलॉटमेंट संभवतः 20 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 23 दिसंबर को है।

Abans Holdings IPO investment limit: एक रिटेल बिडर कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है।

Fund का इस्तेमाल: अबांस होल्डिंग्स नए शेयरों को जारी कर जो पैसे जुटाएगी, उसका इस्तेमाल एनबीएफसी सब्सिडियरी अबांस फाइनेंस (Abans Finance) के कैपिटल बैस को बढ़ाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *