खिलाड़ी नंबर 1 में आज तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में खेला दांव – Khiladi No 1 three big experts bet on these stocks Today

Khiladi No. 1- सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के दूसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इसमें शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स द्वारा आपके लिए दमदार शेयर बताये जाते हैं। इसमें अपनी सूझ-बूझ से दांव लगाकर आप चाहें तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, Market Expert राजन शाह और Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत के बीच मुकाबला होगा। तीनों खिलाड़ी आज के बाजार के हिसाब अपने स्टॉक्स चुनेंगे। किन स्टॉक्स में लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए। किसमें बिकवाली करनी चाहिए जिससे कि बाजार में कमाई की जा सके। जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर टिकी हैं इनकी नजरें-

पहले दिन PRASHANT SAWANT का टॉप ट्रेड Amara Raja रहा इसने 1% का रिटर्न दिया

पहले दिन SHILPA ROUT का टॉप ट्रेड HPCL रहा जिसने 2% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 0.8% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर RAJAN SHAH के सुझाये स्टॉक्स ने 0.01% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर SHILPA ROUT के सुझाये स्टॉक्स ने 1.4% का रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए दमदार स्टॉक्स जिनमें होगी जोरदार कमाई

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bajaj Finance

प्रशांत ने कहा कि इसमें 6609 के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 6750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 6530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Market Expert राजन शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Bharat Forge

राजन ने इस स्टॉक में 881 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 920 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Reliance

शिल्पा ने कहा कि इस स्टॉक में 2619 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2780 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 2550 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

केईसी इंटरनेशनल के शेयर को लगे पंख, 1,349 करोड़ के नये ऑर्डर मिलने का दिखा असर

(डिस्क्लोजर:  Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *